मुजफ्फरपुर में बाइकर्स बदमाशों का आतंक, पुलिस गश्ती व्यवस्था नाकाम, चेन छिनतई की घटनाएं बढ़ीं
मुजफ्फरपुर में बाइकर्स बदमाशों का आतंक जारी है जिससे पुलिस गश्ती पर सवाल उठ रहे हैं। शहर में चेन स्नैचिंग की कई घटनाएं हुई हैं जिनमें पुलिस अब तक किसी को पकड़ नहीं पाई है। काजी मोहम्मदपुर इलाके में एक बैंककर्मी से चेन छीन ली गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।

संजीव कुमार, मुजफ्फरपुर। शहरी क्षेत्र में पुलिस की तमाम गश्ती व्यवस्था को धता बताकर बाइकर्स बदमाश लगातार उत्पात मचा रहे है। जबकि अपराध नियंत्रण के लिए डायल 112 की टीम व गश्ती दल के पदाधिकारी सड़कों पर 24 घंटे पेट्रोलिंग का दावा कर रहे हैं। फिर भी पुलिस के सामने से बाइकर्स बदमाश वारदात को अंजाम देकर भाग निकलते हैं।
लगातार हो रही घटनाओं पर लोगों द्वारा सवाल उठाया जा रहा कि यह कैसी गश्ती व्यवस्था की घटना रुक नहीं रही है, और न ही बदमाश पकड़ में आ रहे हैं। इससे प्रतीत हो रहा कि बदमाशों के उत्पात के सामने पुलिस पस्त हो गई है।
तब तो सात दिनों के भीतर शहर के नगर, मिठनपुरा, अहियापुर व काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में चेन छिनतई की पांच घटनाओं को अंजाम दिया गया। इसमें अहियापुर के जीरोमाइल में महिला से चेन छिनतई की हुई घटना में स्थानीय लोगों के सहयोग से एक बदमाश को पकड़कर धुनाई कर दी गई थी। उसे जेल भेजा गया। इसके अलावा अन्य मामलों में कार्रवाई शून्य है।
घर के गेट पर महिला बैंककर्मी के गले से छीनी चेन
काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के अघोरिया बाजार प्रोफेसर कालोनी इलाके में सोमवार की रात घर के गेट पर एक महिला बैंककर्मी मौसम कुमारी के गले से साेने की चेन छीन ली गई थी। वारदात को अंजाम देकर बाइकर्स बदमाश गली के रास्ते तेज गति में भाग निकले।
पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन की। आसपास में लगे सीसी कैमरे में बाइकर्स बदमाशों के तस्वीर कैद है। इसके छह दिनों पूर्व काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के अघोरिया बाजार से सटे कलमबाग रोड में चिकित्सक की पत्नी से चेन छीनी गई थी। मामले में पुलिस की कार्रवाई शून्य हैं।
पिछले सप्ताह की घटनाएं
- 09 सितंबर : काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के कलमबाग रोड इलाके में सुबह में चिकित्सक की पत्नी के गले से सोने की चेन छीन ली गई थी। गिरफ्तारी नहीं।
- 11 सितंबर : नगर थाना क्षेत्र के कंपनीबाग रोड जिलाधिकारी व न्यायाधीश आवास के समीप सुबह में बाइकर्स बदमाशों ने किराना कारोबारी के गले से सोने की चेन छीने।
- 12 सितंबर : मिठनपुरा के चकबासू मुहल्ले में सुबह में ही बाइक सवार बदमाशों ने स्कूल में तैनात महिला परिचारी के गले से सोने की चेन छीन ली थी। गिरफ्तारी नहीं।
सभी घटनाओं में बदमाशों के तस्वीर कैमरे में कैद
इन सभी घटनाओं में बाइक सवार बदमाशों के तस्वीर सीसी कैमरे में कैद है। फुटेज को पुलिस की ओर से विभिन्न व्हाटसअप ग्रुप पर शेयर किया गया। कई जिलों की पुलिस से संपर्क भी किया गया, लेकिन अब तक गिरफ्तारी तो दूर पहचान भी नहीं हो सकी है। इसके कारण पुलिस की चुनौती बढ़ी हुई है।
बाइकर्स बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर विशेष टीम बनाई गई है। फुटेज के आधार पर बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। इसके साथ ही गश्ती बढ़ाने को लेकर भी निर्देश दिए गए है।- किरण कुमार, सिटी एसपी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।