Bihar Voter Verification: जन्म प्रमाण पत्र और पैन कार्ड देने के बाद भी मांग रहे आवासीय, इतने कम दिनों में कैसे बनवाएं
Bihar Voter Verification मुजफ्फरपुर में मतदाता सत्यापन कार्य में बीएलओ की मनमानी की शिकायतें आ रही हैं। मतदाताओं का कहना है कि प्रमाण पत्र जमा करने के बावजूद उनसे आवासीय प्रमाण पत्र मांगा जा रहा है। बुजुर्गों को घर बैठे सत्यापन की सुविधा नहीं मिल रही है जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है। आनलाइन प्रक्रिया के बावजूद आफलाइन फार्म भरने का दबाव बनाया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत मतदाता सत्यापन कार्य में बीएलओ मनमानी कर रहे हैं। निर्वाचन आयोग की ओर से जो 11 प्रमाणपत्र गणना प्रपत्र के साथ जमा करने का विकल्प दिया गया है, उनमें से कोई एक जमा करने के बाद भी बीएलओ आवासीय प्रमाणपत्र की मांग कर रहे हैं। कई मतदाताओं ने काल कर इसकी शिकायत की।
बैरिया कोल्हुआ से सुरेश राम ने बताया उन्हें मैट्रिक का प्रमाणपत्र, जन्म प्रमाणपत्र गणना प्रपत्र के साथ जमा किया है। इसके बाद भी बीएलओ आवासीय की मांग कर रहे हैं। अब सत्यापन कार्य में मात्र सात दिन शेष हैं। आवासीय प्रमाणपत्र बनवाने के लिए आवेदन भी करते हैं तो इसमें कम से कम 10 दिन का समय लगता है। इतने कम समय में कहां से बनवाकर देंगे।
बीएलओ से कहते हैं तो कहा जाता है कि आवासीय नहीं देंगे तो फार्म जमा नहीं किया जाएगा। अतरदह से शिवनारायण पासवान ने काल कर बताया कि आनलाइन मोड में गणना प्रपत्र जमा कर दिए हैं। अब बीएलओ आफलाइन मोड में इसे भरने का दवाब बना रहे हैं। उन्हें जब निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन से अवगत कराते हैं तो वे झल्ला उठती हैं और कहती हैं कि मतदाता सूची से नाम कटेगा तो फिर मत बोलिएगा। अब क्या करें कुछ समझ नहीं आ रहा है।
मोतीझील से 63 वर्षीय सेवानिवृत्त रामप्रसाद सिंह ने बताया अब तक बीएलओ घर तक नहीं आए हैं। आनलाइन माध्यम से गणना प्रपत्र भरने की सुविधा नहीं है। इस स्थिति में नहीं हैं कि कहीं जाकर गणना प्रपत्र भरें। 1950 पर काल करने पर कोई रिसीव नहीं कर रहा है। अब कहां जाएं और किससे शिकायत करें। कुछ समझ नहीं आ रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।