Bihar Voter Verification 2025: यह कैसा खेल, गणना प्रपत्र मिला नहीं और आनलाइन दिख रहा सबमिटेड
Bihar Voter Verification 2025 जिले के 11 विधानसभा क्षेत्रों में काफी संख्या में ऐसे मतदाता हैं जिनका सत्यापन का कार्य नहीं हुआ है। इसके अलावा कई मतदाता ऐसे हैं जिन्होंने गणना प्रपत्र न आफलाइन भरा न आनलाइन। बावजूद वेबसाइट परफार्म सबमिटेड दिख रहा है। ऐसे में असमंजस की स्थिति है। आखिर बिना दस्तखत किए और बिना प्रमाणपत्र दिए ही सत्यापन कैसे हो गया।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Bihar Voter Verification 2025: विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत मतदाता सत्यापन के कार्य में अब मात्र आठ दिन शेष रह गए हैं। अभी भी जिले के 11 विधानसभा क्षेत्रों में काफी संख्या में ऐसे मतदाता हैं, जिनका सत्यापन का कार्य नहीं हुआ है और नहीं उन्हें गणना प्रपत्र मिला है।
इसके अलावा कई मतदाता तो ऐसे हैं, जिन्होंने गणना प्राप्त आफलाइन और न आनलाइन मोड में भरा। फिर भी वेबसाइट पर देखने पर फार्म सबमिटेड दिख रहा है। अब उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि आखिर बिना दस्तखत किए और प्रमाणपत्र दिए ही सत्यापन कैसे हो गया।
एक सरकारी बैंक के अधिकारी और कर्मियों ने काल कर इसी प्रकार की समस्या से अवगत कराया। मिठनपुरा स्थित एक सरकारी बैंक के अधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि उनके साथ काम करने वाले ऐसे दर्जनों कर्मी हैं, जिनका सत्यापन नहीं हुआ है। जबकि अब इसमें बहुत कम दिन शेष रह गए हैं।
अब तक गणना प्रपत्र नहीं मिला है। जब आनलाइन चेक कर रहे हैं तो फार्म सबमिटेड बता रहा है। जबकि इसपर किसी का मोबाइल नंबर भी नहीं दिया हुआ है। बीएलओ एक महिला हैं। जब उन्हें काल करते हैं और समस्या बताते हैं या गणना प्रपत्र देने को कहते हैं तो वे झुंझला कर जवाब देती हैं और काल काट दे रही हैं। उनके साथ बैंककर्मी जितेंद्र कुमार, कुमारी ऐश्वर्या और सुशील कुमार समेत कई कर्मी हैं।
उनलोगों की समस्या सुनने वाला कोई नहीं है। इसी प्रकार बैरिया से 75 वर्षीय नरेंद्र मोहन प्रसाद ने काल कर बताया कि आर्थराइटिस से ग्रसित हैं। कहीं जाने की स्थिति में नहीं हैं। बीएलओ अब तक आएं नहीं हैं। गणना प्रपत्र कैसे भरें समझ नहीं आ रहा हैं। जबकि तीन दशक से अधिक से मतदान कर रहे हैं।निर्वाचन आयोग की ओर से टाल फ्री नंबर 1950 पर काल करने को कहा गया था, लेकिन अब उक्त नंबर पर भी कोई काल रिसीव नहीं हो रहा है। किसी शिकायत करें कुछ समझ नहीं आ रहा है।
शिविर लग रहा न बीएलओ मिल रहे
सकरा, सरैया, जैतपुर समेत कई प्रखंडों से मतदाताओं ने काल कर बताया कि बूथ पर शिविर लग रहा है और न बीएलओ मिल रहे हैं। किसी का संपर्क नंबर भी नहीं है कि काल कर गणना प्रपत्र भरने के संबंध में जानकारी ले सकें। बीएलओ का कोई अतापता नहीं है। स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधियों के माध्यम से भी कोई जानकारी नहीं मिल रही है।जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी ने बताया कि एक अगस्त से दावा आपत्ति शुरू होगा। उस दौरान मतदाता अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। उनकी समस्या का समाधान होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।