बिहार में नेपाल जैसी हिंसा भड़काने की साजिश, करिश्मा अजीज नाम की युवती के खिलाफ FIR दर्ज
बिहार में नेपाल (GenZ Protest) जैसी हिंसा भड़काने की साजिश का खुलासा हुआ है। पुलिस ने करिश्मा अजीज नामक एक युवती के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। युवती पर बिहार में हिंसा फैलाने की साजिश रचने का आरोप है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस साजिश में और कौन-कौन शामिल है।

नेपाल का जेन Z प्रोटेस्ट। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Bihar Election 2025 की मतगणना समाप्त होने के ठीक बाद जिले में नेपाल आंदोलन (GenZ Protest) की तर्ज पर अशांति और दंगा भड़काने की एक गंभीर साजिश का पर्दाफाश हुआ है।
मुजफ्फरपुर की बताई जा रही युवती ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (ट्विटर) पर एक भ्रामक वीडियो प्रसारित किया। इसे पुलिस ने समाज में नफरत और हिंसा फैलाने की कोशिश माना है।
साइबर थाने के जमादार दयाल नारायण सिंह ने इस मामले में प्राथमिकी कराई है। इसमें करिश्मा अजीज नामक युवती (एक्स आईडी: @करिश्माअजीज) को मुख्य आरोपित बनाया है। प्राथमिकी के अनुसार 16 नवंबर की शाम को जिला के सोशल मीडिया कोषांग से सूचना मिली कि करिश्मा अजीज ने अपने एक्स हैंडल पर 15 सेकंड का एक वीडियो क्लिप प्रसारित किया है।
इसमें भीड़ और प्रदर्शन की बात कहकर यह दर्शाने की कोशिश की गई थी कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम घोषित होने के बाद राज्य की सड़कों पर युवाओं का वास्तविक विरोध प्रदर्शन हो रहा है।
नकली वीडियो से दंगा भड़काने की कोशिश
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि मतगणना के उपरांत बिहार में किसी भी प्रकार का ऐसा वास्तविक विरोध-प्रदर्शन दर्ज नहीं हुआ है। प्रसारित वीडियो नकली और भ्रामक था। इसे वास्तविक प्रदर्शन का रूप देकर इंटरनेट मीडिया पर जानबूझकर प्रसारित किया गया।
उल्लेख किया कि वीडियो की सामग्री और प्रस्तुति से ऐसा प्रतीत होता है कि युवती बिहार में भी हाल ही में नेपाल में हुए जेन-जी जैसा हिंसक विरोध-प्रदर्शन का वातावरण तैयार करने या उसे उकसाने की कोशिश कर रही थी। साइबर थाने की पुलिस इसे नेपाल जैसा हिंसा भड़काने की करतूत मानकर कड़ी कार्रवाई कर रही है।
साइबर डीएसपी हिमांशु कुमार ने पुष्टि की है। कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इसकी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस पोस्ट से आम जनता के बीच नफरत, अशांति और दंगा भड़काने की स्थिति उत्पन्न करने का प्रयास किया गया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।