Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार यूनिवर्सिटी के पीजी द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा स्थगित, यह रही वजह

    By Ajit KumarEdited By:
    Updated: Sun, 06 Mar 2022 08:42 AM (IST)

    Bihar University परीक्षा नियंत्रक डा.संजय कुमार ने इस बारे में कहा है कि अपरिहार्य कारणों से पहले तीन दिनों की परीक्षाओं को रद करने का निर्णय लिया गया है। सत्र विलंब होने के कारण परीक्षाएं अपने नियत समय से नहीं हो सकी थीं।

    Hero Image
    हड़ताल के कारण पीजी विभागों और कालेजों में नहीं पहुंचे एडमिट कार्ड।

    मुजफ्फरपुर, जासं। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से सात मार्च से शुरू हो रही पीजी सत्र 2019-21 के द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। सात, आठ और नौ मार्च को होने वाली परीक्षा को स्थगित करने को लेकर विवि की ओर से पत्र जारी किया गया है। मांगों को लेकर पिछले पांच दिनों से विवि समेत सभी अंगीभूत कालेज के कर्मचारियों की हड़ताल के कारण कालेजों और पीजी विभागों में एडमिट कार्ड नहीं पहुंच सका है। छह मार्च को रविवार है। सोमवार से परीक्षा शुरू होनी थी। परीक्षा नियंत्रक डा.संजय कुमार ने बताया कि अपरिहार्य कारणों से पहले तीन दिनों की परीक्षा स्थगित की गई है। इसके बाद यदि कालेजों में एडमिट कार्ड भेजा जाता है तो आगे की परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संचालित की जाएंगी। बता दें कि पीजी के इस सत्र की अबतक सभी परीक्षाएं हो जानी चाहिए थी, लेकिन सत्र विलंब होने के कारण अबतक इसके एक ही सेमेस्टर की परीक्षा हो सकी है। चार अप्रैल से इस सेमेस्टर के विद्यार्थियों की परीक्षा ली जानी है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें