Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Ayodhya Train: खुशखबरी! अयोध्या के लिए बिहार के इस जिले से चलेगी 4 स्पेशल सहित 10 ट्रेनें, यहां जानिए शेड्यूल

    Updated: Thu, 11 Jan 2024 08:58 PM (IST)

    बिहारवासियों के लिए खुशखबरी आई है। बिहार के मुजफ्फरपुर से अब अयोध्या के लिए 4 स्पेशल सहित 10 ट्रेनों का परिचालन होगा। 25 जनवरी से आस्था स्पेशल ट्रेनें चलाने की बात हो रही है। इसके लिए मुजफ्फरपुर समस्तीपुर बरौनी दरभंगा आदि जगहों पर एक-एक स्पेशल रेक तैयार कर रखा गया है। रेलवे बोर्ड से हरी झंडी मिलने के साथ ही आस्था स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा।

    Hero Image
    खुशखबरी! अयोध्या के लिए बिहार के इस जिले से चलेगी 4 स्पेशल सहित 10 ट्रेनें, यहां जानिए शेड्यूल

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। श्रीराम लला दर्शन के लिए मुजफ्फरपुर से चार आस्था स्पेशल ट्रेन चलाने की रणनीति बनाई गई गई है। इसके लिए छह सप्ताहिकी ट्रेनें भी अयोध्या होकर भक्तों को लेकर जाएगी। इन ट्रेनों की विशेष निगरानी के लिए रेल एसपी डॉ. कुमार आशीष के आदेश पर रेल थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र की अध्यक्षता में आरपीएफ और रेल अधिकारियों की एक समन्वय बैठक की। बैठक में कामर्शियल और परिचालन विभाग के रेल कर्मियों को भी शामिल किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पहले या बाद में स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी इसका रेलवे की ओर से कोई नोटिफिकेशन नहीं आया है। संभवत: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा श्रीराम मंदिर उद्घटना के दो दिनों बाद 25 जनवरी से आस्था स्पेशल ट्रेनें चलाने की बात हो रही है। इसके लिए मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, दरभंगा आदि जगहों पर एक-एक स्पेशल रेक तैयार कर रखा गया है। रेलवे बोर्ड से हरी झंडी मिलने के साथ ही आस्था स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा।

    चार स्पेशल ट्रेनों को चलाने की तैयारी

    मुजफ्फरपुर से चार स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी चल रही है। उसके बाद छह सप्ताहिकी ट्रेनें जो पहले से अयोध्या होकर जाती है। वह सब ट्रेनें चल रही हैं। 19166 साबरमती एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन चलती है। यह ट्रेन एनआई को लेकर 15 जनवरी तक रद्द है। यह ट्रेन 16 से चलेगी और अयोध्या होकर जाएगी। इन दस ट्रेनों की निगरानी के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। अयोध्या होकर जाने वाली ट्रेनों में 19616 कविगुरु एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन चलती है।

    19166 साबरमती एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन, 14649 सरयु यमूना सप्ताह में तीन दिन, 14017 सदभावना एक्सप्रेस सप्ताह में केवल शुक्रवार को जाती है। मुजफ्फरपुर से 19054 रविवार को खुलती मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस भी अयोध्या होकर जाती है। 13509 असलसोल से गोंडा एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन अयोध्या होकर गुजरती है। इन ट्रेनों की निगरानी के लिए डॉग स्क्वायड से निगरानी की जाएगी।

    ये भी पढ़ें- Lalu Yadav : लालू-राबड़ी के घर से भेजे जा रहे निमंत्रण, राजद के दो मंत्री लाएंगे बढ़िया मलाईदार दही

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'जुबान पर लगाम लगाएं', बवाली मंत्री चंद्रशेखर पर भड़के Nitish Kumar के विधायक; गुस्से में बोल गए ये बात