Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जूनियर नेशनल चैंपियन बनी बिहार टारगेट बाल टीम मुजफ्फरपुर में सम्मानित

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 10 Jul 2022 01:58 AM (IST)

    हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में आयोजित जूनियर नेशनल टारगेट बाल चैंपियनशिप में विजेता बनी बिहार पुरुष टीम को सम्मानित किया गया। टारगेट बाल एसोसिएशन आफ बिहार द्वारा लंगट सिंह महाविद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में उनको सम्मानित किया गया।

    Hero Image
    जूनियर नेशनल चैंपियन बनी बिहार टारगेट बाल टीम मुजफ्फरपुर में सम्मानित

    मुजफ्फरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में आयोजित जूनियर नेशनल टारगेट बाल चैंपियनशिप में विजेता बनी बिहार पुरुष टीम को सम्मानित किया गया। टारगेट बाल एसोसिएशन आफ बिहार द्वारा लंगट सिंह महाविद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में उनको सम्मानित किया गया। एसोसिएशन के महासचिव दिलमोहन झा ने बताया कि बिहार टारगेट बाल टीम लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। बिहार टीम अब तक सीनियर, जूनियर और सब जूनियर, तीनों प्रारूप में अपना परचम लहरा चुकी है। बिहार राज्य डेवलपमेंट समिति के अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि बिहार टीम काफी मजबूत टीम है। टीम के लिए बिहार संघ हमेशा तत्पर है। प्रतियोगिता से पहले कैंप में कोचिग देने वाले कोच गौरव कुमार ने बताया कि कैंप लगाने का बिहार टीम को काफी फायदा हुआ। सम्मान समारोह में कबड्डी संघ अध्यक्ष नवीन कुमार, जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह, सीनियर नेशनल टीम के कप्तान आकाश, टीम मैनेजर अभिनव आनंद, टीम कप्तान शशांक उपस्थित रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला बालक व बालिका बास्केटबाल टीम का गठन 12 को

    भागलपुर में छह अगस्त से नौ अगस्त तक आयोजित राज्य यूथ बास्केटबाल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली जिला बालक व बालिका बास्केटबाल टीम का गठन 12 जुलाई को किया जाएगा। इसके लिए गोशाला रोड स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल प्रांगण चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। चयन प्रतियोगिता में वैसे खिलाड़ी भाग लेंगे जिनका जन्मतिथि जनवरी 2006 के बाद हो। यह जानकारी जिला बास्केटबाल संघ के सचिव अखिलेश कुमार मणि ने दी। आरव क्रिकेट एकेडमी की लगातार दूसरी जीत जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-16 जिला क्रिकेट लीग में शनिवार को आरव क्रिकेट एकेडमी ने मुजफ्फरपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एकेडमी (एमडीसीए) ग्रीन को नौ विकेट से पराजित कर लगातार दूसरी जीत हासिल की।

    टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एमडीसीए ग्रीन ने निर्धारित 30 ओवरों में सभी विकेट खोकर 101 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलने उतरी आरव क्रिकेट एकेडमी ने 17 ओवर में ही एक विकेट खोकर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए। मैन आफ द मैच आरव क्रिकेट एकेडमी के आयुष को दिया गया। मैच के अंपायर मनोज कुमार व राजकुमार तथा स्कोरर मुरारी रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner