Bihar SIR 2025: प्रकाशित प्रारूप में परिवार में सबका नाम, मुखिया का ही कट गया, अब दावा-आपत्ति का ही सहारा
Bihar SIR 2025 विशेष गहन पुनरीक्षण के बाद प्रकाशित प्रारूप के बारे में कई शिकायतें आनी शुरू हो गई हैं। बीएलओ पर आरोप है कि उसने परिवार के मुखिया का फार्म ही जमा नहीं किया और अब फोन भी नहीं उठा रहा। वहीं दूसरी ओर दावा-आपत्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है। लोगों ने आवेदन देना शुरू कर दिया है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Bihar SIR 2025: विशेष गहन पुनरीक्षण के बाद जिले मतदाता सूची के प्रारूप के प्रकाशन के बाद नाम कटने की शिकायतें आ रही हैं। इसमें परिवार के अन्य सदस्यों के नाम होने, मगर मुखिया के ही कट जाने की शिकायत आई है।
एमआइटी इलाके के डा. सुरेंद्र कुमार ने कहा कि उसके परिवार के अन्य लोगों के नाम हैं, मगर उसका नहीं है। बीएलओ ने उसका आवेदन जमा ही नहीं किया, अब फोन भी नहीं उठा रहा। इसी तरह भाजपा नेता किशन चौधरी के परिवार के अन्य सदस्यों का नाम मतदाता सूची के प्रारूप में है, मगर उनका ही नाम गायब है। इसकी शिकायत भी उन्होंने की है।
दावा-आपत्ति को विशेष कैंप का आयोजन शुरू
विधानसभा चुनाव की तैयारी जिले के सभी प्रखंडों व नगर निकायों में विशेष कैंप शनिवार से शुरू हो गया है। इसमें मतदाताओं की ओर से दावा-आपत्ति प्राप्त की जाएगी। एक सितंबर तक इसका संचालन होगा। रविवार को भी कार्य होगा।
डीएम सुब्रत कुमार सेन ने नगर भवन में विशेष कैंप में किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारी व कर्मियों को चुनाव आयोग के निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा। आयोग की ओर से जो गाइडलाइन निर्धारित है, उसके अनुसार कार्यों के निष्पादन का निर्देश दिया।
डीएम ने कहा सभी प्रखंड एवं निकाय कार्यालयों में कैंप लगाया जा रहा है। इसके अलावा ईआरओ व एईआरओ के दफ्तर में एक अलग कमरे में लिपिक एवं कंप्यूटर आपरेटर की तैनाती की गई है। कार्यों की निगरानी के लिए रजिस्टर अपडेट किया जा रहा है।
शनिवार को बड़ी संख्या में मतदाताओं ने फार्म छह, सात व आठ भरकर जमा किए। प्रपत्र-6 (नया नामांकन), प्रपत्र-7 (नाम विलोपन) तथा प्रपत्र-8 में (शुद्धि/संशोधन) शामिल है। निरीक्षण के दौरान कहा कि हमारा लक्ष्य है कि कोई भी पात्र मतदाता छूटे नहीं।
सभी कर्मी पारदर्शिता व जवाबदेही से दायित्वों का निर्वहन करें। यह विशेष कैंप अभियान मतदाता सूची को अद्यतन व त्रुटिरहित बनाने की दिशा में अहम कदम है। इसका उद्देश्य सभी पात्र नागरिकों को मतदान का अधिकार सुनिश्चित करना व लोकतंत्र की बुनियाद को और मजबूत करना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।