Bihar School News: शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही, छह लाख से अधिक विद्यार्थी योजनाओं के लाभ से हो सकते वंचित
मुजफ्फरपुर के सरकारी स्कूलों के छह लाख से अधिक छात्र योजनाओं के लाभ से वंचित हो सकते हैं। ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर गलत डेटा अपलोड होने के कारण यह समस्या आई है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने इस पर नाराजगी जताते हुए 48 घंटे में डेटा सुधारने का आदेश दिया है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Bihar School News : सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छह लाख से अधिक विद्यार्थियों को विभिन्न योजनाओं के लाभ से वंचित हो सकते हैं। विद्यार्थियों के गलत आकड़ां पोर्टल पर अपलोड किए जाने से छात्र-छात्राओं को लाभ नहीं मिल सकेगा। प्राथमिक शिक्षा निदेशक सह डीबीटी के नोडल पदाधिकारी साहिला ने इस तरह की कार्यशैली पर नाराजगी जताई।
जिला स्तर के पदाधिकारी से लेकर प्रधानाध्यापक की ओर से लापरवाही बरती गई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (योजना एवं लेखा) को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए लाभुक आधारित योजनाओं का लाभ देने के लिए 75 प्रतिशत उपस्थित छात्र-छात्राओं का त्रुटिहीन आकड़ा की सूची ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड करने का आदेश दिया गया था। इसके बाद भी त्रुटिहीन छात्र-छात्राओं के आकड़ा को अबतक ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया है।
वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 6,41,382 छात्र-छात्राओं का डाटा के त्रुटि का निराकरण नहीं हो सका है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने इन विद्यार्थियों के डाटा की त्रुटियों का निराकरण कर 48 घंटे के अंदर ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड करने का आदेश दिया है।
एक ही खाता संख्या पर तीन-तीन विद्यार्थी
मुजफ्फरपुर : एक ही खाता संख्या से तीन-तीन विद्यार्थी को टैग किया गया है। वैसे विद्यार्थियों का भुगतान नहीं हो सकेगा। डीबीटी के साफ्टवेयर के अनुरूप मात्र दो छात्र, छात्राओं के खाता संख्या स्वीकार किए जा रहे हैं। किसी अभिभावक के तीन बच्चे हैं तो दो बच्चे का खाता पिता व एक बच्चे का माता के खाता से टैग होगा। दूसरी ओर उम्र सापेक्ष नामांकन का आदेश है। उम्र सापेक्ष नामांकन नहीं होने की स्थिति में लाभ से वंचित होना पड़ेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।