Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar School Examination Board: मैट्रिक व इंटर के लिए महत्वपूर्ण सूचना, 2026 की परीक्षा के लिए फार्म भरने की तिथि घोषित

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 05:14 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर में मैट्रिक और इंटर की वार्षिक परीक्षा के लिए फॉर्म 5 अक्टूबर तक भरे जाएंगे जबकि शुल्क 3 अक्टूबर तक जमा होगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं जिसके अनुसार सामान्य वर्ग के लिए शुल्क 1010 रुपये और आरक्षित वर्ग के लिए 895 रुपये है। सत्र 2025-26 के पंजीकृत छात्र दो खंडों में आवेदन भरेंगे।

    Hero Image
    यह तस्वीर जागरण आर्काइव से ली गई है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। मैट्रिक व इंटर की वार्षिक परीक्षा के लिए परीक्षा फार्म पांच अक्टूबर तक भरा जाएगा। परीक्षा शुल्क तीन अक्टूबर तक जमा होगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक व इंटर वार्षिक परीक्षा फार्म को लेकर गाइडलाइन जारी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक लाख से अधिक विद्यार्थियों के परीक्षा फार्म भरे जाने की संभावना है। सामान्य कोटि के विद्यार्थियों को 1010 रुपये व आरक्षित कोटि के 895 रुपये शुल्क देना होगा। तीन अक्टूबर तक परीक्षा शुल्क जमा करने वाले विद्यार्थी पांच तक परीक्षा फार्म भर सकेंगे।

    परीक्षा समिति ने कहा कि परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए दो प्रकार के आवेदन पत्र पोर्टल पर अपलोड हैं। सत्र 2025-26 के लिए रजिस्टर्ड नियमित एवं स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थियों के लिए दो खंड हैं - ए और बी। खंड ए में क्रमांक एक से 15 तक विद्यार्थी का विवरण रजिस्ट्रेशन के आधार पर भरा रहेगा। इसमें विद्यार्थी कोई भी परिवर्तन नहीं करेंगे।

    खंड बी में क्रमांक 16 से 35 तक के विवरण विद्यार्थी भरेंगे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने स्कूल के प्रधानाध्यापक को कहा कि समिति की वेबसाइट से पंजीयन कार्ड एवं परीक्षा आवेदन पत्र का प्रपत्र डाउनलोड कर विद्यार्थी को देंगे। विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन कार्ड के अनुसार फार्म भरेंगे।

    आवेदन दो प्रति में भरा जाएगा। इसमें एक प्रति पर विद्यालय प्रधान अपना हस्ताक्षर, मुहर व तिथि अंकित करते हुए छात्र-छात्राओं को वापस करेंगे। दूसरी प्रति विद्यालय प्रधान के पास रहेगी।

    इसके आधार पर आवेदन फार्म भरा जाएगा। परीक्षा समिति ने पंजीयन जारी कर दिया है। इंटर व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले विद्यार्थी स्कूल से पंजीयन प्राप्त कर सकते हैं।

    सक्षमता परीक्षा (चतुर्थ) का प्रवेश पत्र करें डाउनलोड

    मुजफ्फरपुर: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से स्थानीय निकाय के तहत नियुक्त शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा, 2025 (चतुर्थ) आगामी 24 से 27 सितंबर तक आयोजित होगी। परीक्षा का आयोजन पटना के बापू परीक्षा परिसर कुम्हरार में होना है।

    इस परीक्षा के लिए 21 सितंबर 2025 से प्रवेश पत्र आनलाइन कर दिया गया है। जो अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

    परीक्षा में शामिल होने से पहले अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) से प्रतिहस्ताक्षर करवाना होगा। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र पर बिना हस्ताक्षर करवाए परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते हैं।