नौवीं के विद्यार्थियों के पंजीयन को लेकर बड़ा अपडेट, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जारी की नई तिथि
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने नौवीं कक्षा के छात्रों के पंजीकरण की तिथि बढ़ा दी है। यह उन छात्रों के लिए है जो 2027 में माध्यमिक परीक्षा में शामिल होंगे। पंजीकरण ऑनलाइन होगा और शुल्क 30 अगस्त तक जमा किया जा सकता है। अपार कार्ड वाले छात्र अपार संख्या भरें अन्यथा स्कूल के एचएम जिम्मेदार होंगे।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने नौवीं में पढ़ रहे छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन तिथि बढ़ा दी है। अब तीन सितंबर तक रजिस्ट्रेशन होगा।
पूर्व में 19 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि थी। रजिस्ट्रेशन उन छात्रों का होगा जो 2027 में होने वाली (सत्र 2026-2027) वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में शामिल होंगे।
नवम कक्षा के छात्र-छात्राओं का पंजीयन आनलाइन होना है। आनलाइन पंजीयन, अनुमति आवेदन व शुल्क जमा करने के लिए तीन सितंबर तक तिथि विस्तारित की गई है।
दूसरी ओर पंजीयन अनुमति के आवेदन का निर्धारित शुल्क 30 अगस्त तक ही जमा होगा। समिति ने कहा जिन छात्रों का अपार कार्ड बन गया है, वे उसकी संख्या भरेंगे। अगर किसी विद्यार्थी का पंजीयन नहीं भरा जाएगा तो संबंधित स्कूल के एचएम जिम्मेदार होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।