Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राशन कार्ड धारकों के लिए अलर्ट: e-KYC नहीं कराया तो बंद हो जाएगा सस्ता अनाज

    By Ajit kumarEdited By: Ajit kumar
    Updated: Tue, 16 Dec 2025 04:57 PM (IST)

    RCMS data verification: बिहार में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया गया है। खाद्य एवं उपभोक्त ...और पढ़ें

    Hero Image

    National Food Security Act Bihar: संदिग्ध लाभुकों के डेटा का निराकरण और शत-प्रतिशत आधार सीडिंग जरूरी। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क,मुजफ्फरपुर। Bihar ration card e-KYC: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आच्छादित लाभुकों को समय पर और पारदर्शी तरीके से राशन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार काम कर रही है।

    खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है।इस अभियान के तहत संदिग्ध लाभुकों के डेटा का निराकरण और शत-प्रतिशत आधार सीडिंग (e-KYC) सुनिश्चित की जाएगी।

    भौतिक सत्यापन कराने का निर्देश 

    विभाग से मिली जानकारी के अनुसार भारत सरकार से उपलब्ध राशन कार्ड प्रबंधन प्रणाली (RCMS Data) के आधार पर सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे 17 दिसंबर से 30 दिसंबर 2025 तक कैंप मोड में अपने-अपने क्षेत्रों में भौतिक सत्यापन कराएं और त्रुटिपूर्ण या संदिग्ध प्रविष्टियों का निष्पादन सुनिश्चित करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी के लिए ई केवाइसी जरूरी

    अभियान के दौरान यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत आच्छादित सभी पात्र लाभुकों की e-KYC प्रक्रिया पूरी हो।इसके साथ ही लाभुकों और कार्डधारियों के बीच व्यापक स्तर पर सूचना का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि अधिक से अधिक लोग शिविरों में पहुंचकर e-KYC करवा सकें।

    अपात्र लाभुकों की पहचान

    विभाग का मानना है कि इस पहल से सार्वजनिक वितरण प्रणाली में अपात्र लाभुकों की पहचान, पात्र परिवारों को समय पर लाभ, तथा व्यवस्था की पारदर्शिता और विश्वसनीयता में उल्लेखनीय सुधार होगा।केंद्र और राज्य सरकार की यह कोशिश है कि जो भी पात्र लाभुक हैं उन्हें हर हाल में इसकी सुविधा मिले और वे इसका लाभ उठाएं। वहीं अपात्रों को इससे हटाने का भी यह अभियान कहा जा सकता है। 

    अब यहां जानें e-KYC से जुड़ी सभी जरूरी बातें-

    e-KYC क्या होता है?

    e-KYC (Electronic Know Your Customer) वह प्रक्रिया है, जिसके तहत राशन कार्ड को आधार से लिंक कर बायोमेट्रिक सत्यापन किया जाता है। e-KYC पूरा नहीं होने पर राशन मिलना बंद हो सकता है।

    e-KYC करने के तरीके

    • जन वितरण प्रणाली (PDS) दुकान पर
    • अपने नजदीकी राशन दुकान (डीलर) के पास जाएं

    साथ में ले जाएं –

    • राशन कार्ड
    • परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड
    • डीलर POS मशीन से बायोमेट्रिक सत्यापन करेगा
    • सभी सदस्यों का फिंगरप्रिंट/आंख का स्कैन होगा
    • सत्यापन पूरा होते ही e-KYC अपडेट हो जाएगा

    प्रखंड/अनुमंडल कार्यालय में

    • अपने प्रखंड आपूर्ति कार्यालय या अनुमंडल कार्यालय जाएं
    • आधार कार्ड और राशन कार्ड जमा करें
    • ऑपरेटर द्वारा e-KYC किया जाएगा

    विशेष e-KYC कैंप में

    • जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए विशेष कैंप में
    • पंचायत/नगर वार शिविरों में

    किन बातों का रखें ध्यान?

    • परिवार के सभी सदस्यों की e-KYC जरूरी
    • आधार में नाम, जन्मतिथि, मोबाइल सही होना चाहिए
    • फिंगरप्रिंट न मिलने पर आंख स्कैन (IRIS) कराएं

    समस्या होने पर कहां संपर्क करें?

    • नजदीकी राशन डीलर
    • प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कार्यालय
    • जिला हेल्पलाइन नंबर