Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुरेश शर्मा को 'गुर्गों' ने दी गलत जानकारी, मंत्री रामसूरत राय ने खास अंदाज में क‍िया पलटवार

    By Ajit KumarEdited By:
    Updated: Fri, 25 Feb 2022 03:16 PM (IST)

    Bihar Politics भाजपा के दो दिग्गज नेताओं के बीच भिड़ंत का दूसरा पार्ट भी सामने आ गया है। जिसमें राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय ने खास अंदाज में पूर्व नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा के आरोपों का जवाब दिया है।

    Hero Image
    रामसूरत राय ने कहा, सुरेश शर्मा को सही जानकारी नहीं दी गई। फाइल फोटो

    मुजफ्फरपुर, जासं। बिहार के दो दिग्गज भाजपा नेताओं की भिड़ंत का पार्ट-2 भी सामने आ गया है। पूर्व नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सुरेश कुमार शर्मा के आरोपाें का राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने खास अंदाज में जवाब दिया। यूं तो आरोप के जवाब में कोई आरोप नहीं लगाए, लेकिन अपने शब्दों व अंदाज से वो सभी बातें कह दीं, जो कहना चाह रहे थे। राजनीति के गलियारों में इस जवाब का इंतजार किया जा रहा था। रामसूरत राय ने कहा कि वे बुजुर्ग हैं और मैं उनके बारे में कुछ भी नहीं कहूंगा। उनके गुर्गों में उन्हें सही जानकारी नहीं दी। इसलिए उन्होंने इस तरह के आरोप लगाए। दोहराया, एसटीपी का निर्माण होगा। इसमें कोई रुकावट नहीं आएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    • - राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय ने कहा, सुरेश शर्मा सीधे-साधे व्यक्ति हैं, उनके आदमी ने ही उन्हें ठग लिया
    • - कहा, श्मशान की भूमि का किस्म परिवर्तन करने वालों पर होगी सख्त से सख्त कार्रवाई
    • - पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा के आरोपों को दिया जवाब, कहा- एसटीपी का निर्माण नहीं रुकेगा

    साजिश के तहत इसके किस्म में परिवर्तन

    राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की समीक्षा बैठक में भाग लेने मुजफ्फरपुर आए मंत्री रामसूरत राय ने पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री बुजुर्ग एवं सीधे व्यक्ति हैं। उन्हें उनके ही लोगों ने ठगा। एसटीपी के लिए मुशहरी की जिस जमीन का चयन किया गया वह श्मशान की भूमि थी। इसके बावजूद साजिश के तहत इसके किस्म में परिवर्तन कर एसटीपी निर्माण शुरू कराया गया। पूर्व मंत्री को लोगों ने गलत जानकारी दी। मंत्री ने यह भी कहा कि श्मशान की भूमि की गलत रिपोर्ट तैयार करने वाले विभाग के पदाधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जमीन को बेचने को लेकर कुछ भू-माफिया लगे हुए थे, मगर उनके रहते इसकी बिक्री नहीं होगी। मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया किया श्मशान की जमीन पर किसी तरह का निर्माण नहीं हो सकता है। आगे एसटीपी के निर्माण को लेकर मंत्री ने कहा कि इस मुद्दे पर उप मुख्यमंत्री से बात हुई है। शीघ्र ही एसटीपी निर्माण के लिए जमीन तय कर दी जाएगी। इसका प्रस्ताव भी भेजा जा रहा है।

    चुनाव हराने का आरोप निराधार

    मंत्री ने कहा कि पूर्व मंत्री ने चुनाव हराने का आरोप निराधार है। विधानसभा चुनाव से पहले वे मंत्री नहीं थे। वहीं यह भी नहीं पता था कि चुनाव जीतने के बाद उन्हें राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्रालय ही मिलेगा। इसके बाद भी चुनाव हराने का आरोप कैसे सही हो सकता है। पूर्व मंत्री को सामने रखकर कुछ लोग पीछे से वार करवा रहे हैं। ये वही लोग हैं जिन्हें उनसे कष्ट है। कमीशन लेने के आरोप के बारे में उन्होंने कहा कि यदि कोई भी यह आरोप लगा रहा है तो वे इसको साबित करके दिखाएं। कोई कहे कि मैंने उससे रुपये लिए। कहा, वे हमारे सीनियर लीडर हैं। मैं उनके किस भी आरोप का जवाब नहीं देना चाहता हूं। रामसूरत राय ने इस बात को दोहराया कि सुरेश शर्मा को आगे करके कुछ लोग राजनीति कर रहे हैं। मेरे पास उनके बारे में भी जानकारी है, लेकिन मैं कुछ भी नहीं कहूंगा।