Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के चुनिंदा यू ट्यूबरों को राहुल गांधी ने बुलाया दिल्ली, उनकी सुनेंगे और कहेंगे अपने दिल की बात

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 03:24 PM (IST)

    कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मुजफ्फरपुर में यू-ट्यूबरों से बातचीत करते हुए कहा कि बहुजन समाज की आवाज को दबाया जा रहा है। उन्होंने सच दिखाने वालों को धमकी मिलने और मुकदमे झेलने की बात कही। राहुल गांधी ने यू-ट्यूबरों को दिल्ली बुलाकर मदद करने का आश्वासन दिया और लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की आजादी की लड़ाई में साथ देने का वादा किया।

    Hero Image
    यह तस्वीर जागरण आर्काइव से ली गई है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Voter Adhikar Yatra: लोकसभा में विपक्ष के नेता एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि बहुजन समाज के लिए उठने वाली आवाज को दबाया जा रहा है। कोई सच को दिखाना या बताना चाहता है तो उन्हें धमकियां व मुकदमा झेलना पड़ता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल ने अपने एक्स हैंडल पर यह पोस्ट की है। इसमें उन्होंने मुजफ्फरपुर में कई यू-ट्यूबर से संवाद का वीडियो भी जारी किया है। वीडियो में वह यू-ट्यूबर से अपनी समस्या बताने को कहते हैं।

    इनमें से कुछ ने अपनी बात रखी। राहुल ने उन्हें दिल्ली बुलाया। कहा-बड़ा वादा तो नहीं कर सकते, मगर किस प्रकार कुछ कर सकते हैं इसपर चर्चा करेंगे।

    विदित हो कि बुधवार को राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा मुजफ्फरपुर से गुजरी थी। इस दौरान उन्होंने यू-ट्यूबरों से संवाद किया। राहुल ने कहा, हम 90 प्रतिशत की आवाज के साथ खड़े हैं।

    उन्होंने कहा, सच बताने वाले लोकतंत्र व अभिव्यक्ति की आजादी की लड़ाई लड़ रहे हैं। पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों की आवाज उठाने पर झूठा मुकदमा किया जाता है। हम उनकी आवाज नहीं दबने देंगे।

    राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा मुजफ्फरपुर में 27 अगस्त 2025 को पहुंची थी। इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी भी थीं। यात्रा का उद्देश्य मतदाताओं के अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची में की जा रही कथित गड़बड़ियों के खिलाफ आवाज उठाना था।

    यात्रा की मुख्य बातें :

    मार्ग : यह यात्रा मुजफ्फरपुर के गायघाट से शुरू होकर मकसूदपुर, मीनापुर, औराई होते हुए सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर विधानसभा क्षेत्र में पहुंची थी।

    साथी : राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी, तेजस्वी यादव, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन और अन्य विपक्षी नेता शामिल थे।

    सभा : राहुल गांधी ने गायघाट के बेरुआ मिडिल स्कूल में प्रेस वार्ता की और मतदाता अधिकारों के महत्व पर चर्चा की। जारंग में सभा की।

    comedy show banner