BIHAR POLITICS: बोचहां विधानसभा उपचुनाव में मुकेश सहनी की सीट पर भाजपाइयों की दावेदारी, सुगबुगाहट तेज

BIHAR POLITICS बोचहां के वीआइपी विधायक मुसाफिर पासवान के निधन के बाद यहां उपचुनाव होना है। वीआइपी की दावेदारी स्वाभाविक है किंतु मुकेश सहनी की यूपी में सक्रियता के बाद की स्थिति को देखते भाजपाइयों ने भी दावेदारी पेश करनी शुरू कर दी है।