Updated: Wed, 13 Aug 2025 03:53 PM (IST)
मुजफ्फरपुर में करोड़ों की साइबर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस उत्तर प्रदेश और दिल्ली पुलिस से संपर्क कर रही है। पिछले सप्ताह पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश कर चार लोगों को गिरफ्तार किया था और 8.33 करोड़ रुपये की ठगी का खुलासा हुआ। पूछताछ में प्रमोद और महावीर उर्फ सोनू का नाम सामने आया जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले अंतरराज्जीय साइबर फ्रॉड गिरोह से जुड़े दो आरोपितों की तलाश तेज कर दी गई है। इसके लिए उत्तर प्रदेश व दिल्ली पुलिस से संपर्क स्थापित किया गया है। साइबर थाने की पुलिस का कहना है कि उत्तर प्रदेश के प्रमोद चौधरी और मुशहरी माधोपुर के महावीर उर्फ सोनू की तलाश की जा रही है। ये सभी लगातार ठिकाना बदल रहे है। इसके लिए कई राज्यों की पुलिस से संपर्क किया गया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बता दें पिछले सप्ताह साइबर थाने की पुलिस ने अंतरराज्जीय साइबर फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश कर चार शातिरों को गिरफ्तार किया था। इनके ठिकाने से छह मोबाइल, दो लैपटॉप, छह डेबिट कार्ड आदि जब्त किए गए थे। गिरफ्तार आरोपितों में उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के गौरीगंज के अभिषेक पांडेय, मधुबनी के फुलपरास थाना क्षेत्र के गौरीगंज के कृष्णा कुमार सिंह और मधुबनी धर्मडीहा के विक्रम कुमार सिंह और मुशहरी माधोपुर के गुड्डू कुमार शामिल थे।
ये सभी NGO के बैंक खाता पर विभिन्न माध्यमों से किए गए साइबर फ्रॉड से आए करीब 8.33 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे। पूछताछ में पता चला कि इस गिरोह के द्वारा देश भर में इनवेस्टमेंट फ्रॉड , गेमिंग फ्रॉड और एनजीओ के नाम पर फर्जीवाड़ा कर करोड़ों की ठगी की जा रही थी।
विभिन्न राज्यों के फ्रॉड से इनके तार जुड़े है। कई राज्यों में इन सभी के मोबाइल व बैंक खातों पर 20 से अधिक शिकायत दर्ज हैं। इनके पूछताछ में प्रमोद व महावीर उर्फ सोनू का नाम सामने आया था। इसके अलावा और कई के भी नाम सामने आए है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपितों के पास से जब्त किए गए मोबाइल का कॉल डिटेल खंगालकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही जब्त किए गए बैंक खातों को फ्रीज कराने की भी कवायद की जा रही है। वहीं गिरफ्तार कर जेल भेजे गए आरोपितों को लंबित मामलों में रिमांड पर लेने की भी कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।