Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Police: यह तो गजब..., आठ थानों में सीनियर दारोगा जूनियर थानाध्यक्ष के अधीन बजा रहे ड्यूटी

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 02:28 PM (IST)

    Bihar Police वर्तमान में 2019 बैच के सब-इंस्पेक्टरों को हथौड़ी औराई जजुआर बेनिबाद पानापुर करियात जैतपुर ब्रह्मपुरा और कुढ़नी थाने की कमान सौंप दी गई है। जबकि इन थानों में पहले से 2018 बैच के कई सीनियर एसआइ तैनात थे। उदाहरण के रूप में 2018 बैच के रूपक कुमार जजुआर थाना 2019 बैच के रौशन कुमार मिश्रा को औराई में ट्रेनिंग दी थी। अब उनके अधीन काम कर रहे।

    Hero Image
    इस खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर।Bihar Police: जिले के आठ थानों में 2018 बैच के सीनियर दारोगा को 2019 बैच के जूनियरों के अधीन काम करना पड़ रहा है, क्योंकि जूनियर बैच के दारोगा को थानाध्यक्ष बनाया गया है। यह स्थिति न केवल सीनियर और जूनियर दोनों के लिए असहज है, बल्कि थानों के कामकाज पर भी इसका असर पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2019 बैच के सब-इंस्पेक्टरों को हथौड़ी, औराई, जजुआर, बेनिबाद, पानापुर करियात, जैतपुर, ब्रह्मपुरा और कुढ़नी का थानाध्यक्ष बनाया गया, जबकि इन थानों में पहले से 2018 बैच के कई सीनियर एसआइ तैनात थे। 2018 बैच के रूपक कुमार जजुआर थाना 2019 बैच के रौशन कुमार मिश्रा को औराई में ट्रेनिंग दी थी। अब वह रौशन कुमार मिश्रा के अधीन अपर थानाध्यक्ष के रूप में काम कर रहे है।

    वहीं, कुढ़नी थाने में 2018 बैच के पिंटू कुमार को जूनियर 2019 बैच के पुनीत कुमार के नीचे काम करना पड़ रहा है, जो अब वहां के थानाध्यक्ष हैं। हथौड़ी थाने में भी यही स्थिति है, जहां 2018 बैच के दो एसआइ 2019 बैच के दारोगा विक्की कुमार के नीचे काम कर रहे हैं।

    2018 बैच के कई एसआइ ने स्थानांतरण सीनियर थानेदारों वाले थानों में करने के लिए आवेदन किया है। तत्कालीन एसएसपी के समय भी यह स्थिति बनी थी, जब 2009 बैच के एसआइ ने विरोध किया था और उन्हें इंस्पेक्टर स्तर के थानों में स्थानांतरित किया गया।