Bihar Police: 7 दिनों की छुट्टी में गया था सिपाही, लौटा 155 दिनों बाद; कारण सुनकर पूरा महकमा रह गया दंग!
गया नगर थाने का एक सिपाही 155 दिनों के बाद रविवार को लौट आया जो सात दिनों की छुट्टी पर गया था। वह थाने पर अपनी ड्यूटी ज्वाइन करने आया था लेकिन मामला सामने आने के बाद उसे पुलिस लाइन का कमान सौंप दिया गया। सिपाही के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। सिपाही ने बताया कि उसकी तबीयत खराब होने के कारण वह ड्यूटी पर नहीं आ सका था¹।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। सात दिनों के छुट्टी में गया नगर थाने का एक सिपाही रविवार को 155 दिनों बाद लौटा। वह थाने पर योगदान देने के लिए आया था। मामला सामने आने के बाद उसे पुलिस लाइन का कमान थमा दिया गया।
उसके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी। सिपाही ने पुलिस पदाधिकारी को बताया कि उसकी तबीयत खराब हो गई थी। इसलिए वह डयूटी में नहीं आ सका था।
बिहार पुलिस में क्या है छुट्टी लेने की प्रक्रिया?
- बता दें कि इस साल 1 अगस्त से बिहार पुलिस विभाग में छुट्टी लेने की प्रक्रिया बदल गई है। पहले ऑफलाइन के माध्यम से छुट्टी मिलती थी। अब प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है।
- अब से बिहार पुलिस में काम करने वाले सिपाही से लेकर हाई लेवल के पदाधिकारियों को अब ऑनलाइन मोड में छुट्टी लेनी पड़ रही है।
- इससे उन्हें अपनी छुट्टी की अर्जी देने में भी आसानी है। यह सुविधा उन्हें अपने काम के साथ-साथ अपने निजी जीवन को भी संभालने में मदद करती है। कागजी आधार पर छुट्टी पूरी तरह से बंद है।
- छुट्टी के लिए पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को एचआरएमएस पोर्टल पर अपने इंप्लाई आइडी के जरिए लॉग-इन करना होता है।
- लॉग करने के लिए उन्हें मोबाइल पर ओटीपी मिलता है, प्रक्रिया के बाद अधिकारी छुट्टी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अंत में स्वीकृति की प्रक्रिया होती है।
रात में सड़क पर उतरें एसएसपी
- वहीं, मुजफ्फरपुर में अपराध नियंत्रण व संदिग्ध गतिविधियों में शामिल लोगों की गिरफ्तारी को लेकर रविवार की रात जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया गया। खुद एसएसपी राकेश कुमार भी दल-बल के साथ सड़क पर उतरें।
- एसएसपी के अलावा डीएसपी, एसडीपीओ व सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने इलाके में वाहनों की जांच की। देर रात चलाए गए वाहन जांच अभियान में किसी की गिरफ्तारी तो नहीं हो सकी। हालांकि यातायात नियम का उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले 152 से अधिक लोगों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई।
- पुलिस पदाधिकारियों का कहना है कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर औचक जांच अभियान लगातार चलाया जा रहा है। पिछले सप्ताह भी देर रात औचक वाहन जांच अभियान चलाया गया था। इसमें दो सौ से अधिक पर जुर्माने की कार्रवाई की गई थी।
कॉलेज जा रही पीजी की छात्रा लापता, अपहरण की आशंका
घर से कॉलेज गई पीजी की छात्रा बीते शनिवार से लापता है। उसका माेबाइल भी बंद है। इससे उसके स्वजन चितिंत है। मामले में छात्रा के स्वजन ने नगर थाने में शिकायत की है। मामला दूसरे थाने का होने पर उसे काजीमोहम्मदपुर थाना भेज दिया गया है।
स्वजन ने बताया कि वह मूल रूप से सकरा के रहने वाले हैं। वर्तमान में पंखाटोली इलाके में छात्रा अपने माता-पिता के साथ किराये पर रहती थी। वह मोतीझील स्थित मामा के घर आयी थी। सुबह में कालेज जाने की बात बताकर निकली। देर शाम तक घर नहीं लौटी।
संभावित जगहों पर उसकी खाेजबीन की गई। आमगोला पुल के नीचे एक दुकान के सीसी कैमरे में छात्रा दिखी। स्वजन ने सकरा के रहने वाले एक युवक पर छात्रा का अपहरण करने का आरोप लगया है।
अहियापुर में बाइक चोरी के आरोपित की जमकर धुनाई
अहियापुर इलाके में रविवार को बाइक चोरी के आरोप में एक आरोपित को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। गुस्साए लोगों ने जमकर उसकी धुनाई कर दी। इसको लेकर इलाके में गहमागहमी बन गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपित को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में उसने कई तरह का नाम व पता बताकर पुलिस को परेशान कर दिया। पुलिस का कहना है कि सख्ती से पूछताछ कर सत्यापन किया जा रहा है। मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बताया गया कि बाइक चोरी कर आरोपित भाग रहा था। इसी क्रम में उसे स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। इसके बाद उसकी पिटाई कर दी।
यह भी पढ़ें-
सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा का दूसरा चरण 4 जनवरी से, छह जिलों का दौरा करेंगे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।