Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार पंचायत चुनाव 2021: जिले में पंचायत समिति सदस्यों की 518 सीटों पर चुनाव

    By Ajit KumarEdited By:
    Updated: Mon, 09 Aug 2021 09:19 AM (IST)

    जिले में सात नगर पंचायत के गठन और तीन के नगर परिषद में विस्तार के कारण पंचायतों की संख्या 12 कम हो गई। इसके अलावा वार्ड की संख्या भी 5324 से घटकर 5108 ...और पढ़ें

    Hero Image
    पिछले चुनाव की 532 सीटों पर मतदान, 14 पंसस का अस्तित्व समाप्त।

    मुजफ्फरपुर, जासं। जिले में इस बार पंचायत चुनाव में कई पदों पर सीटों की संख्या कम हो गई है। पंचायतों की संख्या 385 से घटकर जहां 373 हो गई, वहीं पंचायत समिति सदस्यों (पंसस) की संख्या भी 518 ही रह गई है। पिछले चुनाव में यह संख्या 532 थी। इस तरह पंसस की संख्या भी 14 कम हो गई। जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) मो. फैयाज अख्तर ने मतपत्र कोषांग को सीटों के हिसाब से मतपत्रों का आकलन करने को कहा है। मालूम हो कि जिले में सात नगर पंचायत के गठन और तीन के नगर परिषद में विस्तार के कारण पंचायतों की संख्या 12 कम हो गई। इसके अलावा वार्ड की संख्या भी 5324 से घटकर 5108 हो गई। इस तरह इसकी संख्या 216 कम हो गई। पंचों की भी इतनी ही संख्या रह गई। जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी के पत्र के अनुसार, जिला परिषद की संख्या में कोई परिवर्तन नहीं होगा। पिछले चुनाव की तरह ही इसकी 54 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।मालूम हो कि पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से तैयारी तेज हो गई है। इसके लिए सरकार को तिथि भी भेज दी गई है। वहां से हरी झंडी के बाद अधिसूचना जारी होने की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सात प्रखंडों में कम होगी पंसस की संख्या

    जिला निर्वाचन कार्यालय पंचायत में तैयार सूची के अनुसार सात प्रखंडों की पंसस की सीटों में कमी हुई है। सबसे अधिक चार-चार पंसस की संख्या में कमी मोतीपुर और कुढऩी में हुई है। मोतीपुर की तीन पंचायतें समाप्त होने से ऐसा हुआ है। इसके अलावा मीनापुर में दो और कांटी, मुरौल, सकरा एवं साहेबगंज से एक-एक पंसस की संख्या कम हो गई है। इन प्रखंडों में नई नगर पंचायत का गठन किया गया था।

    इस तरह होगी पदों व सीटों की संख्या

    मुखिया : 373, सरपंच : 373

    वार्ड सदस्य : 5108, पंच : 5108

    पंचायत समिति सदस्य : 518

    जिला परिषद सदस्य : 49