बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड की 10वीं व 12वीं की सैद्धांतिक परीक्षा 25 से
बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड ने माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। सैद्धांतिक परीक्षाएं 25 अगस्त से शुरू होंगी जबकि प्रायोगिक परीक्षाएं 21 से 23 अगस्त तक चलेंगी। परीक्षा दो पालियों में होगी और छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड (बीबोस) द्वारा द्वितीय माध्यमिक परीक्षा की सैद्धांतिक परीक्षा 25 अगस्त से प्रारंभ होगी, जो तीन सितंबर तक चलेगी। इस परीक्षा के लिए प्रत्येक प्रमंडल मुख्यालय जिले में परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं।
साथ ही, द्वितीय उच्चतर माध्यमिक (12वीं) परीक्षा का कार्यक्रम भी जारी किया गया है। 12वीं के सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा भी 25 अगस्त से शुरू होकर आठ सितंबर तक चलेगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी।
पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो से 5.15 बजे तक होगी। परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
जो परीक्षार्थी लिखने में असमर्थ हैं, उन्हें जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा नन मैट्रिक स्तर का लेखक रखने की अनुमति दी जाएगी। ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा के निर्धारित समय में प्रति घंटा 20 मिनट अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
सैद्धांतिक परीक्षा से पूर्व प्रायोगिक परीक्षा 21 से 23 अगस्त तक आयोजित की जाएगी। दोनों परीक्षाओं के प्रवेश पत्र समिति की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।