तुम गवाही मत दो नहीं तो पति की तरह ही मार देंगे...कुंदन सिंह हत्याकांड में दी गई हत्या की धमकी
मुजफ्फरपुर में कुंदन सिंह हत्याकांड के गवाहों को धमकी मिल रही है। छह साल पहले हुई इस हत्या के मामले में गवाही देने से रोकने के लिए भागलपुर जेल में बंद आरोपी धमका रहे हैं। कुंदन सिंह की पत्नी ने अहियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें हिमांशु शेखर सुबोध ठाकुर और संजय पाठक को नामजद किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Bihar News: छह वर्ष पूर्व बैरिया बस स्टैंड में सदातपुर निवासी कुंदन सिंह की हत्या में आरोपितों के विरुद्ध चल रहे सेशन ट्रायल में गवाहों को धमकाने के मामले में अहियापुर थाने में प्राथमिकी कराई गई है।
कुंदन सिंह की पत्नी अंचला कुमारी ने प्राथमिकी में कहा कि मामले में भागलपुर विशेष कारा में दो आरोपित बंद है। जब से मामले में गवाही शुरू हुई है। तब से आरोपित किसी न किसी माध्यम से गवाहों को धमकाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके अलावा प्राथमिकी में हिमांशु शेखर, सुबोध ठाकुर और संजय पाठक को नामजद किया गया है।
महिला ने कहा कि उनके पति की एक फरवरी 2019 को हत्या कर दी गई थी। हत्या में वह सूचक व प्रत्यक्षदर्शी हैं। 12 अगस्त की शाम एक नंबर से काल आया। उनके पुत्र ने काल रिसीव किया।
उधर से उनके पुत्र को अपनी मां को गवाही देने से मना करने की बात धमकी भरे अंदाज में कही। 29 अगस्त को वह निजी कार्य से शहर में आई। 30 अगस्त को मेडिकल ओवरब्रिज से आटो पकड़ने के दौरान बाइक से हिमांशु शेखर और सुबोध ठाकुर आए।
दोनों ने केस में गवाही देने से मना किया। कहा कि पति की तरह मार देंगे। संजय पाठक मोहल्ले के लोगों को धमकी दे रहा है कि उन्हें गवाही देने से मना करें। वरना उन्हें नहीं छोड़ेंगे।
18 अगस्त को उनके ससुर की गवाही के बाद दो गवाहों की गवाही होनी है। उन दोनों को भी आरोपितों ने काल कर गवाही देने पर जान से मारने की धमकी दी। अहियापुर थाने की पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।