Bihar News: SIR में जिन मतदाताओं के नाम कटे उनके लिए 'आधार' ही सहारा, अपना रहे यह प्रक्रिया
विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची से नाम कटने वाले लोग दोबारा नाम जुड़वाने के लिए शिविरों में पहुंच रहे हैं। अब तक 18 हजार से अधिक मतदाताओं ने फॉर्म भरकर जमा किया है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आधार कार्ड के माध्यम से सत्यापन किया जा रहा है। नाम विलोपन और संशोधन के लिए भी आवेदन प्राप्त हुए हैं। 30 सितंबर को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Bihar News: विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत दावा-आपत्ति प्राप्त की जा रही हैं। इसके तहत जिन मतदाताओं का नाम सूची से कट गया है, वे दोबारा इसे जुड़वाने के लिए शिविरों में पहुंच रहे हैं।
दरअसल, मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन में जिले के 11 विधानसभा क्षेत्रों से दो लाख 82 हजार 485 मतदाताओं के नाम कट गए थे। इसमें मृत व दोहरी प्रवृष्टि वाले मतदाता भी शामिल थे। इसके अलावा वैसे मतदाता जिन्होंने गणना प्रपत्र भरकर जमा नहीं किया था। उनके नाम भी सूची से काट दिए गए थे।
इन मतदाताओं की सूची चुनाव आयोग की वेबसाइट से लेकर प्रखंड कार्यालयों पर चस्पा की गई है। इसके बाद मतदाताओं ने दावा-आपत्ति के लिए लगे शिविर में नाम जुड़वाने के लिए दोबारा पहुंचने लगे।
अब तक 18,300 मतदाताओं ने फार्म छह भरकर जमा किया है। इसका सत्यापन जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा किया जा रहा है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आधार कार्ड के माध्यम से दावा प्रस्तुत करने की बात कही गई थी।
इसके बाद अधिकतर मतदाता आधार कार्ड लेकर शिविरों में पहुंच रहे हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार नाम विलोपन के लिए 3,275 मतदाताओं ने फार्म सात और नाम एवं पता में सुधार व संशोधन के लिए 10,102 मतदाताओं ने फार्म आठ भरकर जमा कर दिया है।
विदित हो कि एक सितंबर तक दावा-आपत्ति की अवधि निर्धारित की गई है। 30 सितंबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। दावा-आपत्ति प्राप्त करने के बाद प्राप्त आवेदनों का सत्यापन कर अंतिम सूची तैयार की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।