Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्व महा अभियान: शिविर में आने वाले रैयतों के आवेदनों को अपलोड करने की व्यवस्था में विभाग ने किया बदलाव

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 12:33 PM (IST)

    राजस्व महा अभियान को गति देने के लिए अब कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के कर्मी भी सहयोग करेंगे। राजस्व विभाग ने विभागीय पोर्टल पर रिपोर्ट अपलोड करने में आ रही तकनीकी समस्या के कारण यह निर्णय लिया है। प्रत्येक शिविर में चार कंप्यूटर ऑपरेटर तैनात होंगे जो आवेदनों का पंजीकरण और अपलोड करेंगे। प्रत्येक जिले में नोडल पदाधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं।

    Hero Image
    इस खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Bihar News: राजस्व महा अभियान के तहत कार्यों का तेजी से निपटारा करने को लेकर अब कामन सर्विस सेंटर (सीएससी) के कर्मी सहयोग करेंगे। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से ये आदेश जारी किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहा गया कि विभागीय पोर्टल पर रिपोर्ट अपलोड करने में तकनीकी समस्या आ रही है। इससे कार्य प्रभावित होने की संभावना है। इसे देखते हुए सीएससी कर्मियों को भी इस कार्य में लगाया जा रहा है।

    प्रत्येक शिविर में चार-चार सीएससी के स्तर से चार-चार कंप्यूटर आपरेटरों की तैनाती की जाएगी। यह कार्य कामन सर्विस सेंटर के माध्यम से किया जाएगा। इन कंप्यूटर आपरेटरों का दायित्व होगा कि शिविर में प्राप्त सभी आवेदनों को एकत्र कर पंजीकरण करके पोर्टल पर अपलोड करेंगे।

    इसके क्रियान्वयन को लेकर प्रत्येक जिले में सीएससी के एक-एक नोडल पदाधिकारियों की तैनाती की गई है। साथ में एक-एक सहयोगी भी दिया गया है।

    विदित हो कि 21 सितंबर से सभी अंचल व हलका कार्यालयों में शिविर लगाकर आन स्पाट आवेदनों का निष्पादन किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक शिविर में 10-10 टेबल लगाए जाएंगे। यहां अंचलाधिकारी, राजस्व अधिकारी, हलका कर्मचारी व अमीन भी रहेंगे ताकि सभी कार्य एक ही जगह पर हो सकें।

    वर्तमान में जिले के सभी अंचलों में जमाबंदी पंजी का वितरण किया जा रहा है। इसके बाद रैयतों द्वारा बताई गई त्रुटियों में सुधार किया जाएगा। मालूम हो कि पूर्व से आंगनबाड़ी सेविका, विकास मित्र, न्याय मित्र से भी जमाबंदी पंजी वितरण में सहयोग लिया जा रहा है। अब तक करीब 16 लाख जमाबंदी पंजी बंट चुकी है, जबकि जिले में करीब 20 लाख से अधिक जमाबंदी हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner