Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: अब ठंड में चखिए लीची का स्वाद, बिहार के बाजार में इस राज्य से जनवरी में आ जाएगी खेप

    By Amrendra TiwariEdited By: Mukul Kumar
    Updated: Wed, 29 Nov 2023 03:13 PM (IST)

    अब से ठंड में ही लीची का स्वाद लोगों को मिलने लगेगा। जी हां अब जनवरी में ही बिहार के बाजार में लीची बिकेगी। यह लीची तमिलनाडु से यहां आएगी। वैसे तो मई से जून तक लीची का मौसम रहता है लेकिन लोग इसका मजा अब जनवरी से ही उठा सकते हैं। लीची से किसान अच्छी कमाई करने में सफल होंगे।

    Hero Image
    तमिलनाडु से बिहार के बाजार में जनवरी में पहुंच जाएगी लीची

    अमरेन्द्र तिवारी, मुजफ्फरपुर। अब जनवरी में ही बिहार के बाजार में लीची बिकेगी। इस कारण ठंड में ही लीची का स्वाद यहां के लोगों को मिलने लगेगा। इसके लिए राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र पहल कर रहा है। यह लीची तमिलनाडु से यहां आएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भावी योजना को लेकर अनुसंधान केंद्र के निदेशक डा. विकास दास अगले सप्ताह तमिलनाडु जा रहे हैं। डा.दास ने बताया कि वहां पर जनवरी में लीची फलती है।

    बिहार में मई से जून तक लीची का मौसम रहता है। तमिलनाडु में कौन सी वेरायटी है जो जनवरी में फल रहा है। इसकी जानकारी और लीची के रकबा का विस्तार करने के लिए वह तमिलनाडु जा रहे हैं।

    बताया कि वहां पर पहले से ही लीची होती, लेकिन उसका रकबा कम है। बताया कि दो संभावना देखेंगे एक वहां पर जो लीची का पेड़ है, वह किस वेरायटी की है। उसे यहां पर लाकर विकसित किया जा सकता या नहीं।

    दूसरी यह संभावना देखी जाएगी कि यहां की जो शाही, चाइना व अन्य वेरायटी है, उसका वहां पर रकबा बढ़ाने की क्या संभावना है। वहां से आने के बाद ही इस संबंध में रणनीति बनाकर काम होगा।

    अगर सबकुछ सही रहा तो आने वाले दिन में जनवरी महीने में वहां से लीची लाकर बाजार में उपलब्ध कराने की पहल होगी। यहां के लीची उत्पादक किसान व व्यापारी को इसके लिए तैयार किया जाएगा।

    तमिलानाडु के साथ अन्य राज्य में भेजे जा रहे पौधे

    निदेशक ने बताया कि तमिलनाडु व महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ व अरुणाचल प्रदेश, सिक्कम व झारखंड, उत्तराखंड व उतर प्रदेश में लीची के पौधे भेजे गए हैं। निदेशक ने बताया कि शाही लीची को जिओ टैग मिला है। हमारा लक्ष्य शाही लीची के निर्यात नेटवर्क को मजबूत करना है।

    देश से बाहर जब लीची का निर्यात होगा तो किसानों को अच्छी कमाई होगी। इसके लिए कृषि विभाग, राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड और अन्य संस्थाओं से संपर्क किया जा रहा है। जहां से किसान की मांग आ रही है, वहां पौधे भेजे जा रहे हैं।

    2013 से लीची बैंक कर रहा काम

    2013 से लीची बैंक यानी पौधशाला लगाई जा रही है। विभाग की ओर से 10 लाख की राशि रिवाल्विंग फंड के तहत दी गई है। उससे पौधाशाला का संचालन चल रहा है। निदेशक ने कहा कि इसका उद्देश्य मुनाफा कमाना नहीं, लीची का प्रसार करना है। एक पौधा 100 रुपये में बिकता है।

    इसको तैयार करने में 80 से 90 रुपए खर्च होते हैं। अगस्त से अक्टूबर तक पौधे तैयार किए जाते हैं। फरवरी से इनकी बिक्री होती है। जुलाई व अगस्त सबसे महत्वपूर्ण सीजन रहता है।

    लीची की विकसित वेरायटी

    अनुसंधान केंद्र की ओर से लीची की तीन प्रजातियां गंडकी योगिता, गंडकी लालिमा और गंडकी संपदा विकसित की गई है। इसके साथ यहां की शाही व चाइना वेरायटी भी देश के अन्य प्रदेश में भेजी जाती है। अखिल भारतीय समन्वित फल अनुसंधान परियोजना इसमें सहयोग कर रहा है।

    यह भी पढ़ें- एकतरफा प्यार...देहरादून में मुजफ्फरपुर की युवती के मुंह में डाल दी पिस्टल, तीन बार फायरिंग का प्रयास; ऐसे बची जान

    यह भी पढ़ें- वैशाली में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, बंद घर में ग्रिल से बंधा मिला शव; जांच में जुटी पुलिस