Bihar News: राजस्व महाअभियान बस नाम का ही, शिविर में भी गंभीरता से नहीं सुनी जा रहीं समस्याएं
मुजफ्फरपुर में राजस्व महा-अभियान के दौरान रैयतों को जमीन के कागजात में सुधार कराने में परेशानी हो रही है। शिविरों में जाने के बाद भी शिकायतें दूर नहीं हो रही हैं। कर्मचारी जमाबंदी क्षतिग्रस्त होने की बात कहकर टाल रहे हैं। अधिकारी शिविर की जानकारी देने और सुधार प्रक्रिया शुरू करने की बात कह रहे हैं। सहायता के लिए संपर्क करने का नंबर भी जारी किया गया है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Revenue Maha Abhiyan: राजस्व महा-अभियान को लेकर रैयतों के बीच कई प्रकार की समस्याएं है। शिविर में जाने के बाद भी उनकी शिकायत दूर नहीं हो रही है।
कई रैयतों ने शनिवार को काल कर इसकी शिकायत की है। कुढ़नी से राम विनोद सिंह ने बताया कि दो मौजा में उनकी जमीन है। अब तक एक मौजा का जमाबंदी आनलाइन दर्ज है, लेकिन यह भी त्रुटिपूर्ण है।
शेष दो मौजा का तो अब तक आनलाइन जमाबंदी हुआ भी नहीं है। शिविर में जाकर जब कर्मियों को इससे अवगत कराया तो जमाबंदी क्षतिग्रस्त होने की बात बताकर टालमटोल करने का प्रयास किया गया।
जब इसके समाधान की बात पूछी गई तो कहा गया कि 20 सितंबर के बाद आकर मिलिएगा। अब कहां जाकर शिकायत करें और कैसे समाधान होगा। यह बताने वाला कोई नहीं है।
मुरौल से अरविंद कुमार ने काल कर बताया कि जमाबंदी में सुधार कराना है। तीन दिन से लगातार शिविर में जा रहे हैं, लेकिन कोई सुनने के लिए तैयार नहीं है। बाद में आने की बात कही जा रही है।
मुशहरी से परमानंद प्रसाद ने बताया कि अब तक उनके घर तक जमाबंदी पंजी नहीं पहुंचा है। शिविर भी कहां लग रहा है, इसकी जानकारी नहीं मिल रही है। स्थानीय स्तर पर भी कोई जानकारी नहीं दे रहा है।
शिविर के बारे में प्रखंड कार्यालय पर बैनर लगाए गए हैं। अभी जमाबंदी पंजी वितरण का कार्य चल रहा है। इसके बाद सुधार की प्रक्रिया शुरू होगी। क्षेत्र में माइकिंग कर शिविर की जानकारी दी जा रही है।
कुमार प्रशांत, अपर समाहर्ता, राजस्व
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।