Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बढ़ाएगा भूगर्भ जलस्तर, राज्य में की जा रही इस तरह की व्यवस्था

    Updated: Mon, 25 Aug 2025 05:52 PM (IST)

    बिहार में गिरते भूगर्भ जलस्तर को बढ़ाने के लिए मुजफ्फरपुर में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए जाएंगे। पंचायती राज विभाग ने 126 भवनों का चयन किया है जहाँ बारिश के पानी को इकट्ठा करके जमीन में पहुंचाया जाएगा। इससे भूगर्भ जलस्तर बढ़ेगा और पानी की समस्या कम होगी। यह जल जीवन हरियाली मिशन का हिस्सा है।

    Hero Image
    यह तस्वीर जागरण आर्काइव से ली गई है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Bihar News: राज्य में भूगर्भ जलस्तर गिरना बड़ी समस्या बनकर उभर रहा है। मुजफ्फरपुर समेत अधिकतर जिलों में गर्मी के दिनों में लोग पानी के लिए तरस जाते हैं। इसे देखते हुए अब भूगर्भ जलस्तर को बढ़ाने के लिए अहम उपाय किए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थान के अधीन बनने वाले सभी भवनों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण किया जाएगा। पंचायती राज विभाग के संयुक्त सचिव शम्स जावेद अंसारी ने सभी जिला पंचायती राज पदाधिकारियों को इससे अवगत कराया है।

    अभी राज्य अंतर्गत सभी जिलों के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके तहत कुल 1075 भवनों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने अपने-अपने जिला अंतर्गत सभी पंचायत सचिव व तकनीकी सहायकों को इसे लेकर निर्देशित करने को कहा है।

    इसके तहत मुजफ्फरपुर में कुल 126 भवनों का चयन कर लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वहीं, सबसे अधिक 210 निर्माण कार्य औरंगाबाद में किए जाने हैं। निर्धारित लक्ष्य के अनुसार इसी वित्तीय वर्ष में कार्य पूरा करते हुए जल-जीवन-हरियाली मिशन के पोर्टल पर तस्वीर के साथ रिपोर्ट अपलोड करने का निर्देश दिया गया है।

    बारिश के पानी को किया जाएगा एकत्रित

    बताया गया कि रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बारिश के पानी को एकत्रित करके उसे सीधे भूमि में सोखने देता है, जिससे भूगर्भ जलस्तर बढ़ता है। छत पर जमा पानी या अन्य सतही पानी को एक फिल्टर सिस्टम से गुजारकर जमीन में बने गड्ढे, कुआं अथवा बोरवेल में डाला जाता है।

    बारिश के पानी को एकत्रित कर इसका दोबारा उपयोग भी किया जा सकता है और इससे प्रदूषण का स्तर भी कम होगा। यह भूगर्भ जलस्तर बढ़ाने में भी मददगार साबित होगा।

    उत्तर बिहार के प्रमुख जिलों में निर्धारित लक्ष्य

    जिला   लक्ष्य
    मुजफ्फरपुर  126
    दरभंगा  33
    मधुबनी 09
    पश्चिम चंपारण 18
    पूर्वी चंपारण 35
    समस्तीपुर 03
    शिवहर  03
    सीतामढ़ी  62