माडल अस्पताल में नहीं हो रही किसी प्रकार की जांच, टेस्ट के लिए निजी लैब में जाने को मरीज विवश... केंद्रीय मंत्री के सामने खुला पोल
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी ने मुजफ्फरपुर के मॉडल अस्पताल का निरीक्षण किया। मरीजों ने शिकायत की कि सीरम यूरिया और सीरम यूरिक एसिड जैसी कई जांचें अस्पताल में नहीं हो रही हैं जिसके कारण उन्हें निजी लैब में जाना पड़ता है। मंत्री ने अस्पताल अधीक्षक से इस बारे में जानकारी ली और समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया। उन्होंने अस्पताल की व्यवस्था पर संतोष जताया।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur News: स्वच्छता पखवारा के तहत माडल अस्पताल का निरीक्षण करने गुरुवार को केंद्रीय जलशक्ति मंत्री डा. राजभूषण चौधरी पहुंचे। उन्होंने सभी विभागों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने इमरजेंसी वार्ड की भी व्यवस्था देखी।
वहां पर मौजूद आमगोला के मरीज सुमन कुमार से इलाज से संबंधित जानकारी ली। उसने शिकायत करते हुए बताया कि अस्पताल में सभी तरह की जांच नहीं हो रही हैं। यह सुनकर मंत्री ने पूरी जानकारी देने को कहा कि कौन सी जांच नहीं हो रही है।
मरीज ने बताया कि सीरम यूरिया और सीरम यूरिक एसिड समेत कई जांच नहीं हो रही है। इसके लिए निजी लैब में जाने की विवशता है। मंत्री ने इसपर नाराजगी जताते हुए अस्पताल अधीक्षक डा. बीएस झा से जानकारी ली। उन्होंने बताया कि केमिकल समाप्त हो गया है।
इसके लिए आर्डर किया जा चुका है। शीघ्र ही इसकी आपूर्ति हो जाएगी। इसके बाद जांच सुचारू रूप से होगा। विदित हो कि यह जांच किडनी की कार्यप्रणाली का पता लगाने के लिए की जाती है।
मंत्री ने सबसे पहले ओपीडी का जायजा लिया और मरीजों से उनकी समस्याएं और इलाज के संबंध में जानकारी ली। इमरजेंसी के माडल ओटी का निरीक्षण किया और वहां पर साफ-सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने अधीक्षक चैंबर में बैठक की।
मंत्री ने कहा कि माडल अस्पताल की व्यवस्था पहले से बहुत बदली है। कतारबद्ध होकर मरीज इलाज करा रहे हैं। साफ-सफाई भी बेहतर हुई है। उन्होंने कई मरीजों से बातचीत की। वहां की इलाज और व्यवस्था से वे संतुष्ट दिखे। जहां कमी दिखी है उसे शीघ्र दूर करने को कहा गया है।
उन्होंने कहा कि अस्पताल की समस्याओं को दूर करने के लिए वे स्वास्थ्य विभाग के साथ तालमेल कर आवश्यक कदम उठाएंगे। इस दौरान सीएस डा. अजय कुमार, अधीक्षक डा. बीएस झा, एसीएमओ डा. चंद्रशेखर प्रसाद, प्रबंधक प्रवीण कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।