Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'वोट किसी को मिलें, लेकिन CM की कुर्सी पर नीतीश को ही रहना है', प्रशांत किशोर का तंज, बिहार में एक ही ज्ञानी

    By Edited By: Deepti Mishra
    Updated: Tue, 22 Aug 2023 10:00 PM (IST)

    प्रशांत किशोर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को घेरते हुए कहा कि बिहार में एक ही ज्ञानी हैं और वो हैं नीतीश कुमार। कुर्सी पर कैसे बने रहना है। यह नीतीश कुमार जानते हैं। नीतीश कुमार के पास चाहे जनता का समर्थन हो या ना हो। जनता वोट कांग्रेस को करें राजद को करें भाजपा को करें या निर्दलीय को करें लेकिन मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ही बनेंगे।

    Hero Image
    प्रशांत किशोर का तंज - नीतीश की प्राथमिकता में मुख्यमंत्री बने रहना। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, सकरा: जन सुराज की पदयात्रा के दौरान जनसंवाद कार्यक्रम में मंगलवार को प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला।  प्रशांत किशोर ने कहा कि कुर्सी पर कैसे बने रहना है, यही नीतीश कुमार की प्राथमिकता है और यह वह अच्छे से जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशांत किशोर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को घेरते हुए कहा कि बिहार में एक ही ज्ञानी हैं और वो हैं नीतीश कुमार। कुर्सी पर कैसे बने रहना है। यह नीतीश कुमार जानते हैं। नीतीश कुमार के पास चाहे जनता का समर्थन हो या ना हो। जनता वोट कांग्रेस को करें, राजद को करें, भाजपा को करें या निर्दलीय को करें, लेकिन मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ही बनेंगे।

    उन्‍होंने कहा, ''नीतीश कुमार की एक ही प्राथमिकता रहती है कि किसी तरीके जोड़-तोड़ से वे मुख्यमंत्री बने रहें। गांव-गांव में लोग इसे समझ रहे हैं। जो उनके सीएम बनने में सहयोगी हैं, वे उनके हिसाब से ठीक हैं और जो सहयोगी नहीं है, उनके शब्दों में उन्हें कोई ज्ञान नहीं है।''

    प्रशांत किशोर ने कहा, 'यह बात तो हमें माननी पड़ेगी कि उन्हें इतना तो ज्ञान है कि कुर्सी पर कैसे बने रहना है। चाहे जनता का समर्थन हो या न हो, जनता उनको वोट करे या न करे। गांव में लोग कहते हैं नीतीश जी को सिर्फ मुख्यमंत्री बने रहने से मतलब हैं। बता दें कि बीते दिनों में प्रशांत किशोर 2500 किलोमीटर से अधिक पदयात्रा कर 3500 से अधिक गांवों में जा चुके हैं।'

    बता दें कि जन सुराज की पदयात्रा के दौरान जनसंवाद के तहत मंगलवार को प्रशांत किशोर ने राजकीयकृत बलिराम हाई स्कूल सकरा से मनसूरपुर, मुरौल, सादिकपुर मुरौल, मीरापुर, कुम्हरापाकर टोला, मीरापुर, दादौल, पिलाखी, पिलखी गजपति, हरपुर, सेमरा का भ्रमण किया। वहीं सकरा वाजिद में प्रशांत किशोर ने मीडियाकर्मियों को संबोधित किया।