Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: मुजफ्फरपुर में शातिर गोलू ठाकुर और उसके गुर्गे के घर पर एनआइए की छापेमारी, मोबाइल जब्त

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 06:45 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर के कांटी इलाके में एनआईए की टीम ने गोलू ठाकुर और उसके सहयोगियों के घरों पर छापा मारा। हथियार तस्करी के शक में हुई इस कार्रवाई में गोलू से पूछताछ की गई और उसके मोबाइल जब्त किए गए। पुलिस और एसटीएफ की टीम भी मौजूद थी। गोलू पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

    Hero Image
    यह तस्वीर जागरण आर्काइव से ली गई है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Bihar News: कांटी के पानापुर करियात इलाके में गुरुवार को एनआइए की विशेष टीम ने शातिर गोलू ठाकुर व उसके गुर्गे के घर पर छापेमारी की। करीब दो घंटों तक चली छापेमारी में गोलू के घर के कमरे की तलाशी ली गई। इस दौरान कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम के अधिकारियों ने गोलू से भी कई बिंदुओं पर पूछताछ की। इसके बाद टीम ने जांच के लिए उसके चार मोबाइल जब्त कर ले गई है। छापेमारी के दौरान पानापुर करियात थाने की पुलिस व एसटीएफ की टीम भी मौजूद थी।

    बता दें कि शातिर गोलू ठाकुर पर पूर्व से तीन संगीन मामले दर्ज है। पुलिस का कहना है कि सभी मामलों में वह जमानत पर है। इन दिनों उसकी गतिविधि संदिग्ध देख एनआइए व एसटीएफ की टीम उसके पीछे लगी थी।

    इसी बीच गुप्त सूचना पर गोलू व उसके गुर्गे के घर पर तलाशी ली गई। पुलिस अधिकारियों का कहना था कि हथियार तस्करी व संदिग्ध गतिविधियों में उसका तार जुड़ने के बाद एनआइए की विशेष टीम गुरुवार सुबह गोलू के घर पर तलाशी ली।

    इस दौरान उसके साथ रहने वाले गांव के ही और दो लोंगों के घरों पर भी तलाशी ली गई, लेकिन कहीं से कुछ नहीं मिला है। न ही किसी की गिरफ्तारी की गई। इसके बाद टीम वहां से लौट गई।