Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: लीची के बाग में आलू उगाया, एक धूर में निकला 32 किलो, जमकर हो रही कमाई

    By Amrendra Tiwari Edited By: Sanjeev Kumar
    Updated: Sat, 13 Jan 2024 12:17 PM (IST)

    Bihar News इजराइल विधि से लीची व आम के बाग में फलन से पहले आलू व गेहूं की खेतील हो रही है। उद्यान रत्न किसान भोलानाथ झा ने बताया कि इजराइल तकनीकि सघन बागवानी के तहत आम व लीची का बाग लगाए है। नए लीची बाग में आलू उगा रहे हैं। अभी फरवरी महीने में आलू निकलेगी। इससे एक धूर में 32 किलो आलू निकला है।

    Hero Image
    लीची के बाग में आलू उपजा दिया (जागरण)

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur News: इजराइल विधि से लीची व आम के बाग में फलन से पहले आलू व गेहूं की खेतील हो रही है। उद्यान रत्न किसान भोलानाथ झा ने बताया कि इजराइल तकनीकि सघन बागवानी के तहत आम व लीची का बाग लगाए है। नए लीची बाग में आलू उगा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक धूर में 32 किलो आलू निकाला

    अभी फरवरी महीने में आलू निकलेगी। इससे पहले ट्रायल के तौर पर एक धूर में 32 किलो आलू निकला है। चार साल के बाद लीची बाग में मंजर व फल आएगा। इसी तरह से नए आम के बाग में गेहूं लहलहा रहा है। जब तक मंजर आएगा उससे पहले वह हर साल बेहतर आमदनी करेंगे।

    अब एक बीघा में 100 से ज्यादा पेड़ लगाते हैं

    अभी दो एकड़ में लीची व दो एकड़ में आम का बाग इस साल लगाए हैं। एक बिगहा में पहले 40 से 50 पेड़ लगता था। नई विधि से 100 से ज्यादा पेड़ लगा सकते है। उन्होंने 200 आम व दो सौ लीची का पेड़ लगाया। बताया कि परंपरागत लीची के बाग में 25 फीट तक उंचाई हैं।

    नई विधि से 10 से 12 फीट ही उंचाई रहेगी। इससे पूरे पेड़ के हर डाली में बेहतर फल आएगा। अभी आलू एक धूर में 32 किलो तक हैं। वह चालीस किलो तक जाएगा।

    यह भी पढ़ें

    Tejashwi Yadav: 'ऐसे लोग आते जाते रहते हैं...', मोहन यादव के बिहार दौरे पर तेजस्वी ने दिया करारा जवाब, सीट शेयरिंग को लेकर भी भड़के

    Bihar News: विवाहित होने का प्रमाण देने दर-दर भटक रही गुड़िया, अंचल से लेकर डीएम ऑफिस तक लगाई चक्कर