Bihar News: फर्जी दस्तावेज बनाकर भूमाफिया बेच दे रहे करोड़ों की जमीन, आप इसको लेकर कितने सतर्क
Bihar News मुजफ्फरपुर के कांटी क्षेत्र में भूमाफियाओं ने फर्जी कागजात बनाकर करोड़ों की जमीन बेच दी। राजस्व अधिकारी ने पानापुर करियात थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जांच में पता चला कि मुस्तफा अंसारी ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन अपने नाम करवा ली और फिर उसे बेच दी। उमाशंकर प्रसाद के परिवार की जमीन हड़पने की साजिश का पर्दाफाश हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संजीव कुमार, मुजफ्फरपुर। भूमाफिया द्वारा फर्जी कागजात बनाकर करोड़ों की जमीन बेचने का मामला सामने आया है। शहर से सटे कांटी के पानापुर करियात थाना क्षेत्र में भूमाफिया ने 82 डिसमिल जमीन का फर्जीवाड़े तरीके से दस्तावेज बना लिया। इसके बाद इसे बेच दिया।
मामला सामने आने के बाद कांटी अंचल के राजस्व अधिकारी बसंत कुमार राय ने पानापुर करियात थाने में आठ लोगों पर नामजद प्राथमिकी कराई है। मामला दर्ज करने के बाद पानापुर करियात थाने की पुलिस इसकी जांच कर रही है।
डीएसपी पश्चिमी वन सुचित्रा कुमारी ने कहा कि मामले में सुपरविजन रिपोर्ट जारी किया गया है। इसमें भूमि विवाद का मामला बताते हुए जांच के लिए संबंधित थाने को निर्देश दिया गया है। राजस्व अधिकारी ने फर्जी तरीके से कागज बनवाने का उल्लेख किया है। साथ ही मामला सामने आने के बाद राजस्व अधिकारी ने जमाबंदी रद करने के लिए भी अंचलाधिकारी को पत्र भेजा है।
प्राथमिकी में राजस्व अधिकारी ने कहा कि पांच जून को उमाशंकर प्रसाद समेत तीन लोगों की जानकारी पर शाहपुर पंचायत के शाहपुर मौजा की 82 डिसमिल जमीन से संबंधित मामले में ज्ञात हुआ कि फर्जी दस्तावेज के आधार पर भूमाफिया के द्वारा उनकी जमीन को बेचा गया है।
शिकायत के बाद निबंधन कार्यालय में संपर्क करने पर पता चला कि फर्जी दस्तावेज तैयार कर अंचल कार्यालय कांटी में साहेबगंज करनौल के मुस्तफा अंसारी द्वारा 82 डिसमिल जमीन को फर्जी दस्तावेज शाहपुर के घनश्याम प्रसाद के नाम से बनवा लिया गया।
इसके बाद उससे केवाला करवाने के बाद दाखिल खारिज करवा लिया गया। इसके बाद मुस्तफा अंसारी का पुत्र मनौवर हुसैन ने पिता की मृत्यु के बाद उक्त जमीन को खंडित कर बेच दिया। बताया गया कि आरोपित ने करजा चिकनौटा के अजीत कुमार, रविंद्र कुमार, शिवहर कटैया के सतीश कुमार, देवरिया बंगरा के बालेन्द्र ठाकुर एवं दादर कोल्हुआ के अवनेश कुमार को 13-13 डिसमिल बेच दी।
वहीं बोचहां ऐतवारपुर के शमशुल हक और कांटी सहबाजपुर के विपीन बिहारी को 14-14 डिसमिल बेची। इसके बाद मनौवर हुसैन सहयोगियों को सम्मलित करते हुए उमाशंकर प्रसाद एवं उनके परिवार की जमीन हड़पने की नीयत से 16 मई को उक्त जमीन पर कब्जा करने के नीयत से जेसीबी मशीन के साथ सभी धाबा बोला। ग्रामीणों ने इसका विरोध किया। उमाशंकर प्रसाद के परिवार को सूचित किया।
विरोध करने के बाद मनौवर बोला कि जमीन उसके पिता द्वारा 1985 व 1984 में खरीदी गई है। सत्यापन के लिए उमाशंकर प्रसाद की ओर से समय की मांग किए जाने पर एवं ग्रामीणों द्वारा समझाने पर सभी चले गये। इसके बाद निबंधन कार्यालय से संपर्क कर सच्ची प्रतिलिपि के अवलोकन से पता चला कि षडयंत्र के तहत साजिश कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर उमाशंकर प्रसाद एवं उनके परिवार की खतियानी जमीन को हड़पने की साजिश की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।