मुजफ्फरपुर के मुखिया नई दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर होंगे विशेष अतिथि, इन कार्यों के लिए मिला सम्मान
Muzaffarpur News कटरा प्रखंड स्थित जजुआर मध्य पंचायत के मुखिया सुमन नाथ ठाकुर को 15 अगस्त को नई दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। राज्य से अन्य मुखियाओं का भी चयन हुआ है। सुमन नाथ ठाकुर को पूर्व में राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए उन्हें यह सम्मान मिला है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur News: 15 अगस्त को नई दिल्ली में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में कटरा प्रखंड की जजुआर मध्य पंचायत के मुखिया सुमन नाथ ठाकुर विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस अवसर पर राज्य के विभिन्न जिलों से नौ अन्य मुखिया का भी चयन किया गया है।
पंचायती राज विभाग के परियोजना निदेशक प्रशांत कुमार सीएच ने मुजफ्फरपुर, नालंदा, जहानाबाद, समस्तीपुर, पटना, रोहतास, मधेपुरा, बक्सर और गया के जिला पंचायती राज पदाधिकारियों को इस संबंध में पत्र भेजकर जानकारी दी है। सभी मुखिया अपने पति या पत्नी के साथ 13 अगस्त को पटना जंक्शन से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे और 16 अगस्त को लौटेंगे। इस यात्रा के लिए विभाग द्वारा आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएंगी।
ये होंगे शामिल
जजुआर मध्य पंचायत के अलावा, नालंदा जिले की पार्थु पंचायत की मुखिया कुमारी तृप्ति, जहानाबाद के मकदूमपुर प्रखंड की पुनहड़ा पंचायत की नीभा कुमारी, समस्तीपुर के रोसड़ा प्रखंड की मोतीपुर पंचायत की प्रेमा देवी, पटना के फुलवाड़ी प्रखंड की कुरकुरी पंचायत के रवि कुमार, रोहतास के तुंबा पंचायत के हरि बीरेंद्र कुमार सिंह, मधेपुरा के आलमनगर प्रखंड की खुरहां पंचायत की मंजू देवी, बक्सर के डुमरांव प्रखंड की कोरन सराय पंचायत की कांति देवी, गया के टिकरी प्रखंड के संडा पंचायत के रामजी शर्मा और गया के कोंच प्रखंड की गरारी पंचायत की मुखिया पूजा कुमारी का भी चयन किया गया है।
राष्ट्रपति से मिल चुका है सम्मान
मुखिया सुमन नाथ ठाकुर ने बताया कि उन्हें पिछले वर्ष 14 दिसंबर को राष्ट्रपति से स्वस्थ एवं स्वच्छता के लिए पुरस्कार प्राप्त हुआ था। इसके अतिरिक्त, वर्ष 2023 में विज्ञान भवन में पंचायती राज दिवस के अवसर पर भी उन्हें पुरस्कार मिल चुका है।
उन्होंने बताया कि पंचायत में एंबुलेंस, 17 सीसी कैमरे, कचरा प्रबंधन, पोखरों का जीर्णोद्धार और सैंकड़ों पौधे लगाने जैसे कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं। मुखिया सुमन नाथ ठाकुर ने बताया कि उन्हें विशेष अतिथि के रूप में शामिल होने की सूचना मिल गई है, जो उनके लिए गर्व की बात है। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए वह बहुत उत्सुक हैं और अन्य जिलों के मुखिया तथा जनप्रतिनिधियों से मिलने का अवसर प्राप्त होगा। इस दौरान उन्हें नई-नई जानकारियां और अनुभव प्राप्त होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।