Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bihar News: सरकारी स्कूल की छात्राएं छेड़खानी या अभद्रता करने वालों का खुद करेंगी हिसाब-किताब, ले रहीं विशेष ट्रेनिंग

    Updated: Mon, 25 Aug 2025 01:22 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर के 416 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में छात्राओं को रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण मिलेगा। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा संचालित इस कार्यक्रम के पहले चरण में 48 विद्यालय चुने गए हैं। चयनित प्रशिक्षक 24 दिनों तक छात्राओं को कराटे ताइक्वांडो और वुशू का प्रशिक्षण देंगे। बाद में प्रत्येक विद्यालय से दो छात्राएं अन्य छात्राओं को प्रशिक्षित करेंगी जिससे वे अपनी रक्षा करने में सक्षम होंगी।

    Hero Image
    श्री राधाकृष्ण केडिया में मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण लेतीं छात्राएं। सौ. आयोजक

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur News: छेड़खानी या किसी तरह से अभद्रता करने वालों से सरकारी विद्यालयों की छात्राएं स्वयं निपटेंगी। इसके लिए जिले के सभी 416 उच्च माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में छात्राओं को रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा संचालित इस कार्यक्रम के पहले चरण में 48 विद्यालयों का चयन किया गया है। इसके लिए मार्शल आर्ट के 16 प्रशिक्षकों का चयन किया गया है। प्रत्येक प्रशिक्षक प्रतिदिन तीन विद्यालयों में जाकर प्रशिक्षण देंगे।

    कार्यक्रम के तहत शुरू में प्रशिक्षक 24 दिनों तक सभी चयनित विद्यालयों के छात्राओं को कराटे, ताइक्वांडो व वुशू का प्रशिक्षण देंगे। इसके बाद प्रत्येक विद्यालय से दो-दो श्रेष्ठ छात्राओं का चयनित की जाएंगी जो 66 दिनों तक अपने-अपने विद्यालय की सभी छात्राओं को प्रशिक्षण देकर अपनी रक्षा स्वयं करने के योग्य बनाई जाएंगी।

    महिला शिल्प कला भवन विद्यालय में मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण लेती छात्राएं। सौ. आयोजक

    प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करने के लिए जिला शिक्षा विभाग में एक समिति गठित की है। इसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमार अरविंद सिन्हा (सचिव), जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुजीत कुमार दास (अध्यक्ष), संभाग प्रभारी इक्विटी सुमन (सदस्य), मो.जुनैद आलम (प्रशिक्षक मानीटर) शामिल हैं।

    इसके लिए 16 प्रशिक्षकों की टीम गठित की गई है। इसमें मो.जुनैद आलम, छोटू कुमार, नरेश प्रसाद, सुरभि कुमारी, नेहा परवीन, कोमल कुमारी, अनामिका कुमारी, विनोद कुमार, नवनीत नयन, कौशल कुमार, दीपशिखा कुमारी, पूजा कुमारी, बबीता कुमारी, अजीत कुमार, मो.अमानुल्लाह व अख़्तरुज्जमा शामिल हैं।

    जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कार्यक्रम के तहत 90 दिनों तक प्रशिक्षण दिया जाना है। इसमें मार्शल आर्ट प्रशिक्षकों द्वारा 24 दिनों तक का व श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली बालिका प्रशिक्षकों द्वारा 66 दिनों का कराटे, वुशू एवं ताइक्वांडो विधाओं का प्रशिक्षण सम्मिलित है।