Bihar News: आपके पड़ोस की दुकान में रखा कास्मेटिक सामान नकली तो नहीं, ब्रांडेड कंपनी के नाम पर चल रहा खेल
Bihar News मुजफ्फरपुर में ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली कास्मेटिक सामान बेचने का खुलासा हुआ है। सिकंदरपुर पुलिस ने लकड़ीढाई में छापेमारी कर भारी मात्रा में सामान जब्त किया। मुंबई से आए कंपनी के अधिकारियों की शिकायत पर कार्रवाई की गई। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है हालांकि अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Bihar News: शहर के विभिन्न इलाकों में कई ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली कास्मेटिक सामान बेचने का धंधा चल रहा है। इसकी शिकायत मिलने पर सिकंदरपुर थाने की पुलिस ने शनिवार को लकड़ीढ़ाई स्थित एक मकान में छापेमारी कर वहां से भारी मात्रा में कास्मेटिक सामान जब्त किया। हालांकि किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। इसके बाद अहियापुर और बोचहां थाना क्षेत्र में भी करीब आधा दर्जन से अधिक जगहों पर छापेमारी की गई।
बताया गया कि कंपनी के अधिकारी मुंबई से कोर्ट का आदेश लेकर पहुंचे थे। सबसे पहले एसएसपी और फिर नगर डीएसपी-1 से मुलाकात कर मामले की जानकारी दी। इसके बाद सिकंदरपुर थाने पर पहुंचकर छापेमारी में सहयोग करने का अनुरोध किया। आवश्यक कागजात प्रक्रिया पूरा करने के बाद पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर सामान बरामद किया गया।
उक्त मकान से करीब लाखों रुपये से नकली कास्मेटिक सामान जब्त किया गया। इसमें कई चर्चित ब्रांड के नकली सामान पाए गए। इसकी पैकेजिंग से लेकर लाेगो तक कापी किया गया था। नकली मार्का भी लगाया गया था। ताकि इसे आसानी से पकड़ा नहीं जा सके। पुलिस छानबीन में पता लगा कि जिस आरोपित के मकान से सामान जब्त किया गया है, वह स्टाकिस्ट के साथ डिलिवरी भी करता है।
पुलिस उसकी तलाश कर रही है। जब्त सामान को कंपनी के अधिकारी अपने साथ ले गए। सिकंदरपुर थानाध्यक्ष रमन राज ने बताया कि प्राथमिकी के लिए आवेदन नहीं दिया है। पुलिस अपने स्तर से कार्रवाई कर रही है।
शरफुद्दीनपुर में भारी मात्रा में नकली कास्मेटिक सामान जब्त
बोचहां: थाना क्षेत्र के शरफुद्दीनपुर बाजार की दो दुकानों में छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकली कास्मेटिक सामग्री जब्त की गई है। एक प्रतिष्ठित कास्मेटिक कंपनी के अधिकारियों के साथ पहुंची पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई की। इस दौरान काफी मात्रा में नकली सामग्री जब्त की गई।
कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस को बताया कि काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि मुजफ्फरपुर के बोचहां थाना क्षेत्र के शरफुद्दीनपुर इलाके में कुछ दुकानों में नकली कास्मेटिक सामान बेचे जा रहे हैं। मामले में थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि कंपनी के कई नकली समान बरामद हुए हैं। उसका सत्यापन करने के लिए कंपनी के प्रतिनिधि जब्त सामान अपने साथ ले गए हैं। उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पूर्व ही बोचहां में भारी मात्रा में ब्रांडेड कंपनी के नाम पर बनाए गए लगभग पांच लाख रुपये मूल्य के नकली टायलेट क्लीनर जब्त किए गए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।