Bihar News: एक और रेल ओवरब्रिज की स्थिति अच्छी नहीं, रेलिंग में आए क्रैक्स व छड़ में लगी जंग
मुजफ्फरपुर शहर के लिए अतिमहत्वपूर्ण माडीपुर ओवरब्रिज की स्थिति दिन ब दिन खराब होती जा रही है। यह बात डीएम सुब्रत कुमार सेन को सौंपी उस रिपोर्ट में सामने आई है जिसमें अभियंताओं की टीम ने निरीक्षण के बाद उसकी स्थिति बिगड़ने बात कही। वर्ष 2013 में एक मालगाड़ी के टकराने से यह पुल बीच से टूट गया था। 2014-15 में मरम्मत के बाद इसे परिचालन के खोला गया था।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Bihar News: करीब 12 साल पहले मालगाड़ी के टकराने से बीच से टूटा माड़ीपुर रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) कई जगहों से जर्जर हो गया है। अभियंताओं की टीम ने निरीक्षण के बाद विशेषज्ञ से इसका आडिट कराने की अनुशंसा डीएम सुब्रत कुमार सेन से की है।
वर्ष 1970 में इस पुल का निर्माण
विदित हो कि वर्ष 1970 में इस पुल का निर्माण कराया गया था। रेलवे और पथ निर्माण विभाग द्वारा बनाया गया यह पुल काफी महत्वपूर्ण है। वर्ष 2013 में एक मालगाड़ी के टकराने से पुल बीच से टूट गया था। इसकी वर्ष 2014-15 में मरम्मत के बाद फिर परिचालन शुरू हुआ।
एक जुलाई को निरीक्षण
पुल की स्थिति का चार अभियंताओं की टीम ने एक जुलाई को निरीक्षण किया था। इसकी रिपोर्ट में कहा गया कि पांच सौ मीटर लंबे और लगभग 7.5 मीटर चौड़े इस पुल के पाए का प्लास्टर झड़ रहा है। इसके अलावा इसके कैप का कंक्रीट भी झड़ रहा है। इससे इसका छड़ भी दिख रहा है। इसमें जंग लग गया है।
ओवरब्रिज की स्थिति अच्छी नहीं
सुपरस्ट्रक्चर स्लैब के सोफिट भाग का आरसीसी भी डैमेज पाया गया। इसके छड़ में भी जंग लग गया है। पुल की रेलिंग में क्रैक्स पाए गए। इसे देखते हुए इस ओवरब्रिज की स्थिति अच्छी नहीं है। इसका शीघ्र ही मरम्मत कार्य कराया जाना जरूरी है। अभियंताओं ने इसका आडिट कराने या अन्य निर्णय के लिए डीएम से मार्गदर्शन भी मांगा है।
रात्रि में मालवाहक एवं भारी वाहनों का परिचालन
निरीक्षण में पथ निर्माण प्रमंडल-एक के कार्यपालक अभियंता गणेश जी, पथ अवर प्रमंडल-एक की सहायक अभियंता प्रतिमा कुमारी, कनीय अभियंता शशि शेखर चौधरी एवं कनीय अभियंता अभिषेक कुमार शामिल रहे। रिपोर्ट में कहा गया है कि पुल पर रात्रि में मालवाहक एवं भारी वाहनों का परिचालन होता है। शहर के मुख्य बाजार एवं बाबा गरीबनाथ मंदिर जाने का भी यह महत्वपूर्ण रास्ता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।