Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Working Women को रहने एवं खाने की सुविधा @ 3000 रुपये प्रति माह, बिहार सरकार लाई है खास योजना

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 02:02 PM (IST)

    Muzaffarpur News माडल अस्पताल में वन स्टाप सेंटर घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को सहारा दे रहा है। इस साल 179 मामलों में से 101 का निपटारा हुआ। डीएम ने बाकी मामलों को जल्द निपटाने का आदेश दिया है। औराई में एक अतिरिक्त सेंटर बनेगा। कामकाजी महिलाओं के लिए आकांक्षा छात्रावास 20 अगस्त से शुरू होगा। कार्यस्थलों पर यौन उत्पीड़न रोकने के लिए आंतरिक शिकायत समिति बनेगी।

    Hero Image
    इस खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Bihar News: डीएम सुब्रत कुमार सेन ने माडल अस्पताल परिसर में संचालित वन स्टाप सेंटर के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कामकाजी महिला छात्रावास आकांक्षा के बारे में बातें कीं। उन्होंने इसके सुचारु संचालन की व्यवस्था करने को कहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्राचार करने को कहा

    उन्होंने 20 अगस्त से संचालित होने वाले कामकाजी महिला छात्रावास आकांक्षा के बारे में विभिन्न सरकारी कार्यालयों और अन्य निजी संस्थानों में भी पत्राचार करने को कहा। बताया कि सरकारी एवं निजी कार्यालय में कार्यरत कामकाजी महिलाओं को आवासन एवं भोजन की सुविधा मात्र तीन हजार रुपये प्रति माह की दर से उपलब्ध है।

    पीओएसएच एक्ट 2013 का अनुपालन

    विस्तृत जानकारी जिला परियोजना प्रबंधक महिला एवं बाल विकास निगम के मोबाइल नंबर 9955998045 से प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न अधिनियम के तहत पीओएसएच एक्ट 2013 के अनुपालन के लिए जिला स्तर पर सभी सरकारी एवं निजी कार्यालय में आंतरिक शिकायत समिति का गठन करवाने के लिए संबंधित को निर्देशित किया।

    बिहार में छात्रावास आकांक्षा कामकाजी महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा है, जो उन्हें सुरक्षित और सुविधाजनक आवास प्रदान करता है। यह छात्रावास पटना सहित पूरे राज्य के जिला मुख्यालयों में शुरू किया गया है।

    ये हैं इससे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें :

    • यह छात्रावास जिला मुख्यालय सदर व्यवसायिक क्षेत्र में स्थापित होगा
    • इसमें 25-30 कमरे होंगे, जो कामकाजी महिलाओं के लिए रहने की सुविधा प्रदान करेंगे।
    • छात्रावास का उद्देश्य कामकाजी महिलाओं को सुरक्षित और सुविधाजनक आवास प्रदान करना है।

    माडल अस्पताल परिसर में संचालित वन स्टाप सेंटर घरेलू अथवा किसी प्रकार की हिंसा से प्रताड़ित महिलाओं को बल प्रदान कर रहा है। परिणामस्वरूप इस वर्ष अब तक कुल 179 मामले सेंटर में पहुंचे। इसमें से 101 मामलों का निष्पादन कर पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाया गया। शनिवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन ने इसकी समीक्षा की।

    उन्होंने शेष सभी मामलों का शीघ्र निष्पादन करते हुए रिपोर्ट देने को कहा। इसके अलावा औराई प्रखंड में एक अतिरिक्त वन स्टाप सेंटर का संचालन किया जाना है। इससे संबंधित सभी आवश्यक तैयारी को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया गया। माडल अस्पताल में संचालित सेंटर के गार्ड रूम के निर्माण को पूरा करने के लिए भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया गया।