Bihar News: गेस्ट टीचरों की नौकरी पर लटक रही खतरे की तलवार, BPSC शिक्षकों की नियुक्ति के बाद हो सकता है बड़ा एक्शन
अतिथि शिक्षकों की नौकरी पर खतरे की तलावार लटक रही है। बीपीएससी से चयनित शिक्षकों के योगदान के बाद बड़ी संख्या में अतिथि शिक्षक हटेंगे। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट आदेश दिया कि शिक्षकों के योगदान के बाद उन शिक्षकों हटाया जाएगा। बता दें कि स्कूलों में शिक्षकों की कमी एक बड़ी समस्या थी। सरकार ने इस समस्या के समाधान के लिए अतिथि शिक्षक बहाल करने का फैसला लिया था।

अतिथि शिक्षकों पर लटकी तलवार
हटा दिए जाएंगे अतिथि शिक्षक!
ICC World Cup 2023: भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल मुकाबले और वर्ल्ड कप से जुड़े तमाम अपडेट्स यहां पढ़ें
बीएलओ पद पर योगदान नहीं देने वाले पांच शिक्षकों का वेतन स्तगित
दरभंगा सदर प्रखंड क्षेत्र में अपने कार्यस्थल पर योगदान नहीं करनेवाले पांच बीएलओ का वेतन भुगतान रोक दिया गया है। जिन बीएलओ पर कार्रवाई की गई है उनमें एमएस सैदपुर के शिक्षक जगमोहन, एमएस बेंता (बालक) के शिक्षक अमरेन्द्र कुमार, एमएस, बंगलागढ़ के शिक्षक कुमारी सुगन्धा, एमएस रत्नोपट्टी के शिक्षक सुभ चन्द्र कुमार एवं एमएस कोतवाली चौक के शिक्षक मधु कुमारी शामिल हैं। इन्हें बीएलओ कार्य के लिए नियुक्त किया गया था।
उक्त सभी का वेतन योगदान नहीं देने के कारण स्थगित कर दिया गया है। निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी कुमार गौरव ने बताया गया कि 83-दरभंगा विधान सभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सदर द्वारा प्रतिवेदित किया गया था कि उक्त सभी बीएलओ ने अब तक योगदान नहीं दिया गया है, जो कि निर्वाचन नियमावली के विरुद्ध है।
इस आलोक में नगर आयुक्त, दरभंगा नगर निगम सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा उपरोक्त सभी शिक्षकों द्वारा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में अभिरुचि नहीं लेने के कारण इन सभी से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए उनका वेतन स्थगित कर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।