Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News : इंटरमीडिएट में सेकेंड लिस्ट के आधार पर नामांकन शुरू, 19 जुलाई का नहीं करें इंतजार

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 04:29 PM (IST)

    Bihar Intermediate Enrollment बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर में नामांकन के लिए दूसरी मेधा सूची जारी कर दी है जिसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। जिन विद्यार्थियों का नाम इस सूची में नहीं है वे 15 से 19 जुलाई तक नए विकल्प भर सकते हैं। प्रधानाध्यापकों को नामांकन के बाद ओएफएसएस पोर्टल पर सूची अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं।

    Hero Image
    इस खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Bihar News : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर में नामांकन को लेकर दूसरी मेधा सूची जारी कर दी है। सूची जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। विद्यार्थी को नामांकन के लिए इंटिमेशन लेटर डाउनलोड करना होगा। यूजर आइडी डाल कर लेटर अपलोड करना होगा। दूसरी मेधा सूची के आधार पर 19 जुलाई तक आवंटित संस्थानों में छात्र-छात्राओं को नामांकन होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अनुसार वैसे विद्यार्थी जिनका नाम द्वितीय मेधा सूची में नहीं है, वे 15 से 19 जुलाई तक नया विकल्प भर सकते हैं। इसमें विद्यार्थी नए प्लस टू या संकाय का चुनाव कर सकते हैं। न्यूनतम 10 और अधिकतम 20 विकल्प भरना है। इन्हीं विकल्पों के आधार पर उन्हें तीसरी सूची में स्थान मिलेगा।

    दूसरी ओर प्रधानाध्यापकों को कहा गया कि वे नामांकन खत्म होने के अगले दिन ओएफएसएस पोर्टल पर लिस्ट अनिवार्य रूप से अपलोड करें। प्लस टू स्कूलों के आवंटन से असंतुष्ट विद्यार्थी स्लाइड अप विकल्प का प्रयोग कर सकते हैं।

    अगर कोई छात्र आवंटित किए जाने वाले स्कूलों से संतुष्ट नहीं हैं और दूसरे स्कूल या संकाय चुनना चाहते हैं तो ऐसे विद्यार्थी स्लाइड अप का विकल्प चुन सकते हैं, लेकिन उनके लिए आवश्यक है कि वे पहले उस संस्थान में नामांकन ले लें, जहां उनका चयन हुआ है। ऐसा नहीं करने पर आवेदन रद कर दिया जाएगा।

    महत्वपूर्ण बातें :

    नामांकन की अंतिम तिथि 19 जुलाई
    सीट अपडेट की अंतिम तिथि 20 जुलाई

    स्लाइड-अप के लिए आवेदन की अवधि 15 से 19 जुलाई
    छात्रों के लिए विकल्प संशोधन 15 से 19 जुलाई

    comedy show banner
    comedy show banner