एक महिला स्कूटी चलाते मजे से जा रही थीं...अचानक हैंडल से निकला सांप और फैला दिया फन, मुजफ्फरपुर की घटना
मुजफ्फरपुर के छाता चौक पर एक महिला की स्कूटी से अचानक सांप निकलने से अफरातफरी मच गई। सांप को देखकर महिला घबराकर गिर गई। स्थानीय लोगों ने मदद करते हुए सांप को स्कूटी से दूर भगाया जिसके बाद महिला और उसके परिवार ने राहत की सांस ली। गनीमत रही कि कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Bihar News: शहर के छाता चौक इलाके में रविवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब एक महिला की चलती स्कूटी से अचानक सांप निकल आया। इसके बाद जो कुछ हुआ उस पर न तो स्कूटी सवार को यकीन हो रहा और न ही दूसरे को।
छाता चौक की एक महिला बाजार से जरूरी सामान लाने के लिए सामान्य दिनों की तरह अपनी स्कूटी पार्किंग से निकाली। स्टार्ट की और चलते बनी। घर से अभी कुछ ही दूर आगे बढ़ी थीं कि उनको अपनी स्कूटी के हैंडल पर कुछ हरकत महसूस हुआ।
वह जब तक कुछ समझ पातीं, हैंडल की ओट से निकल कर सांप सामने आ गया और फन फैलाने लगा। स्पीड से चल रही स्कूटी और हैंडल पर फन फैला रहे सांप को देख कुछ क्षण के लिए महिला का दिमाग एकदम सुन्न हो गया।
सांप की लगातार चल रही गतिविधि से उनका नियंत्रण खत्म हो गया और बीच सड़क पर स्कूटी समेत गिर गईं। इसके बाद चीखना शुरू किया। उनकी आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार व राहगीर आ गए।
वह इतनी घबरा गई थीं कि खुद कुछ नहीं बता सकीं, लेकिन वहां की स्थिति देख तुरंत लोगों को पूरी बात समझ में आ गई। पहले तो किसी की सांप के पास जाने की हिम्मत नहीं हुई, लेकिन बाद में कुछ लोगों ने उसे भगाने की कोशिश की। इस बीच एक व्यक्ति लाठी लेकर आ गया।
काफी मशक्कत के बाद लाठी की मदद से सांप को स्कूटी से दूर हटाया। वह पास की झाड़ियों में चला गया। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने स्कूटी को स्टैंड पर खड़ा किया। इस बीच महिला के स्वजन को इसकी सूचना दे दी गई थी। तब तक वे लोग भी वहां पहुंच गए थे।
वह उसके साथ गंतव्य की ओर रवाना हो गईं। महिला के वहां से चले जाने के बाद कुछ देर तक लोग घटनास्थल पर इसकी बातें करते रहे। किसी को भी यह यकीन नहीं हो रहा था कि स्कूटी से सांप भी निकल सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।