Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Accident News: उत्तर बिहार में सड़क हादसों में 7 लोगों की दर्दनाक माैत, 8 लोग घायल; दो चालकों ने भी गंवाई जान

    Updated: Thu, 25 Apr 2024 10:27 AM (IST)

    Muzaffarpur News उत्तर बिहार के तीन जिलों दरभंगा समस्तीपुर बेतिया और मोतिहारी में गुरुवार की सुबह सड़क हादसों में सात लोगों की मौत हो गई। 8 लोग घायल बताए जा रहे हैं। दरभंगा के केवटी में दरभंगा-जयनगर एनएच 527-बी पर दो अलग-अलग जगहों पर वैन के कुचलने से 3 लोगों की मौत हो गई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

    Hero Image
    उत्तर बिहार में सड़क हादसों में 7 लोगों की दर्दनाक माैत (जागरण)

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur News Today: उत्तर बिहार के दरभंगा, समस्तीपुर, बेतिया और मोतिहारी में गुरुवार की सुबह सड़क हादसों में सात लोगों की मौत हो गई। आठ लोग घायल भी हैं। दरभंगा के केवटी में दरभंगा-जयनगर एनएच 527-बी पर दो अलग-अलग जगहों पर वैन के कुचलने से तीन लोगों की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधा दर्जन लोग जख्मी

    आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। मृतकों में केवटी थाना क्षेत्र के दरिमा गांव निवासी जगदेव ठाकुर ( 70 ) व मधुबनी जिले के रहिका थाना क्षेत्र नवरत्न टोल के राजा कुमार ( 35 ) व आयुष कुमार (10 ) हैं। समस्तीपुर के सरायरंजन के रायपुर बुजुर्ग में दो वाहनों की टक्कर में दोनों चालकों की मौत हो गई।

    दोनों वाहनों के उपचालक गंभीर रूप से घायल

    दोनों वाहनों के उपचालक गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों एवं घायलों की पहचान नहीं हो सकी है। एक ट्रक कोल्ड ड्रिंक लदा था, जबकि दूसरा इंडियन आयल का तेल टैंकर था। बेतिया के नानोसती-जगदीशपुर रोड में हाईवा ट्रक की टक्कर से सब्जी विक्रेता की मौत हो गई। मोतिहारी-चिरैया पथ पर वैन ने साइकिल सवार को रौंद दिया। मौके पर मौत हो गई।

    ये भी पढ़ें

    Manish Kashyap: एक गलती की वजह से कटा मनीष कश्यप का टिकट, लोगों को बताई अंदर की बात; इस पार्टी का लिया नाम

    Aurangabad News: गन्ने का जूस पी रही महिला शिक्षिका की मौत, मौजूद लोगों के उड़े होश, वजह भी सामने आई

    comedy show banner
    comedy show banner