बिहार के युवक के खाते में आए इतने रुपये कि वह गिन नहीं सका, मोबाइल पर मैसेज देख रह गया हक्का-बक्का
Bihar News मड़वन का झुम्मन जो चेन्नई में गेटकीपर है रातोंरात कई हजार करोड़ का मालिक बन गया। कोटक महिंद्रा बैंक में बड़ी राशि आने पर वह हैरान हो गया। दोस्तों के साथ मिलकर पैसे खर्च करने की कोशिश की लेकिन खाता फ्रीज हो गया। उसने मुखिया को जानकारी दी। रिचार्ज करने पर उसे 37 अंकों की राशि का पता चला जिसके बाद वह रोपनी छोड़कर घर भागा।

संवाद सहयोगी, मड़वन (मुजफ्फरपुर)। Bihar News : चेन्नई के एक होटल में गेटकीपर का काम करने वाले मड़वन प्रखंड की झखड़ा शेख पंचायत का युवक झुम्मन कुमार यादव रातों-रात कई अरब रुपये का मालिक बन गया। यह घटना तब हुई जब कोटक महिंद्रा बैंक के उसके खाते में एक बड़ी राशि जमा हुई, जिससे वह तीन दिनों तक हैरान रहा।
इस दौरान झुम्मन और उसके दोस्त यह समझने में लगे रहे कि यह राशि कहां से आई और इसे कैसे खर्च किया जाए। झुम्मन ने लाखों रुपये के मोबाइल फोन खरीदने की कोशिश की, लेकिन इससे पहले ही उसका खाता फ्रीज हो गया। उसने अपने वाट्सएप अकाउंट पर भी इस संबंध में संदेश भेजा, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। अंततः गुरुवार की सुबह झुम्मन और उनके दोस्त स्थानीय मुखिया दिनेश यादव के पास पहुंचे और इस मामले की जानकारी दी।
झुम्मन ने बताया कि उसे इस राशि की जानकारी तब मिली, जब उसने फोन-पे से मोबाइल रिचार्ज किया। रिचार्ज के बाद उसके मोबाइल पर 37 अंकों में राशि (करीब 1.13 लाख करोड़ रुपये) जमा होने का जो संदेश आया, उसे देखकर वह दंग रह गया। खाते में इतने रुपये देखकर उसने धान की रोपनी छोड़कर घर की ओर दौड़ लगाई और यह जानने की कोशिश करने लगा कि यह पैसे कहां से आए, हालांकि एक दिन बाद उसके खाते से सौ रुपये कट गए और दूसरे दिन खाते में राशि कम दिखने लगी।
झुम्मन ने बताया कि उसके खाते में पहले से केवल दो हजार रुपये थे, जिससे उसने 349 रुपये का मोबाइल रिचार्ज किया था। झुम्मन ने यह भी बताया कि वह पिछले 20 वर्षों से चेन्नई के एक होटल में गेटकीपर का काम करता है। हाल ही में 18 जुलाई को घर आया था। यह घटना उसके लिए एक बड़ा आश्चर्य बन गई है और अब वह इस स्थिति को समझने की कोशिश कर रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।