Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पति, पत्‍नी और वो' के चक्कर में हुई थी ट्रांसपोर्टर पर फायरिंग, मुजफ्फरपुर में शातिराना साजिश का ये हुआ अंजाम

    By Edited By: Prateek Jain
    Updated: Sun, 16 Apr 2023 11:08 PM (IST)

    Muzaffarpur Crime मनियारी थाना क्षेत्र के भुजुंगी चौक पर आठ अप्रैल को पैक्स अध्यक्ष के भतीजे सह ट्रांसपोर्टर प्रवीण कुमार उर्फ पिंटू और हाईवा चालक कृष्ण कुमार पासवान पर हुई फायरिंग का पुलिस ने खुलासा कर लिया है।

    Hero Image
    'पति, पत्‍नी और वो' के चक्कर में हुई थी ट्रांसपोर्टर पर फायरिंग, मुजफ्फरपुर में शातिराना साजिश का ये हुआ अंजाम

    मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता: मनियारी थाना क्षेत्र के भुजुंगी चौक पर आठ अप्रैल को पैक्स अध्यक्ष के भतीजे सह ट्रांसपोर्टर प्रवीण कुमार उर्फ पिंटू और हाईवा चालक कृष्ण कुमार पासवान पर हुई फायरिंग का पुलिस ने खुलासा कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विशेष पुलिस टीम ने प्रवीण की पत्नी सकरा बरियारपुर के मोहम्मदपुर बनवारी की प्रीति कुमारी और औराई करहट्टी के अमीर कुमार को गिरफ्तार किया है।

    एसएसपी ने प्रेसवार्ता कर किया मामले का खुलासा

    अमीर मनियारी स्थित एक बीएड कॉलेज में अकाउंटेंट के पद पर कार्य करता है। प्रीति और अमीर के बीच काफी दिनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। इसमें प्रवीण रोड़ा बन रहा था।

    दोनों के बीच अक्सर विवाद होता है। इसको लेकर पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति के हत्या की साजिश रच दी थी। एसएसपी राकेश कुमार ने रविवार को प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी।

    एसएसपी ने कहा कि घटना के बाद डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद के नेतृत्व में एसआइटी गठित की गई थी। वैज्ञानिक श्रोतों से पुलिस ने मामले का पर्दाफाश किया।

    पुलिस ने जब्‍त किए थे मोबाइल 

    उन्होंने बताया कि आरोपितों के पास से मोबाइल जब्त किया गया है। इसके जरिए पुलिस को घटना का उद्भेदन करने में सफलता मिली। दोनों को पूछताछ के बाद जेल भेजा गया है।

    बताया कि प्रवीण व कृष्णा दीघरा में हाईवा का हिसाब करने राजेश के यहां बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने भुजुंगी चौक पर घेरकर ताबड़तोड़ दोनों पर फायरिंग कर दी थी।

    गोली लगने से वे घायल होकर गिर पड़े। आसपास के लोगों की भीड़ जुटते देख दोनों बदमाश भाग निकले। स्थानीय लोगों व पुलिस के सहयोग से घायल दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

    शूटर को बुला कराई थी फायरिंग

    एसएसपी ने बताया कि घटना से पूर्व और बाद में प्रीति और अमीर के बीच घंटों तक मोबाइल पर बातचीत होती थी। पुलिस सर्विलांस के जरिए सुराग खोज रही थी।

    बातचीत में संदेह हआ तो महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उसने पूरी सच्चाई उगल दी। उसकी निशानदेही पर अमीर को भी गिरफ्तार किया गया। उसने बताया कि 30 हजार रुपये में दो शूटरों को हत्या के लिए भाड़े पर बुलाया था। दोनों जिले के रहने वाले बताए गए हैं।

    पुलिस इनकी गिरफ्तारी में जुटी है। प्रवीण की हत्या करने की साजिश थी, लेकिन कृष्णा के साथ रहने व स्थानीय लोगों के आने से उसकी जान बच गई। उन्हें तीन गोलियां मारी गई थीं। दोनों वर्तमान में भर्ती हैं।

    अस्पताल में पहुंचा था देखने, मरा या नहीं...

    गोली लगने से घायल होने के बाद अमीर अस्पताल भी गया था। वह देखना चाहता था कि उसकी हालत कैसी है? वह मरेगा या नहीं? पुलिस को उसकी हरकत से उसी समय संदेह होने लगा था।

    इसके बाद मोबाइल कॉल डिटेल्स व सर्विलांस के माध्यम से पुलिस इनके पीछे लगी। जब्त मोबाइल से भी चैट समेत कई तस्वीरें भी मिली हैं, जिनमें दोनों साथ हैं।