Bihar Land Mutations बिहार में दाखिल-खारिज के काम में लपरवाही अधिकारियों को भारी पड़ गई है। लापरवाही को लेकर एक दर्जन राजस्व कर्मचारियों के वेतन पर रोक लगाई गई है। आधार सीडिंग का लक्ष्य 50 प्रतिशत दिया गया है परंतु समीक्षा के दौरान पाया गया की 10 प्रतिशत ही आधार आधार सीडिंग का कार्य पूरा हुआ है। वहीं दाखिल खारिज का लक्ष्य भी पूरा नहीं किया गया है।
संवाद सूत्र, जागरण, मझौलिया। अंचल राजस्व संबंधित आधार सीडिंग एवं दाखिल खारिज के लक्ष्य को पूरा नहीं करने में लापरवाही को लेकर एक दर्जन राजस्व कर्मचारी का वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया गया है। अंचलाधिकारी राजीव रंजन कुमार ने शुक्रवार की शाम में राजस्व कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बैठक में आधार सीडिंग और दाखिल खारिज के मामलों की समीक्षा के दौरान कई राजस्व कर्मचारियों की कार्यशैली से वे काफी नाराज हुए। उन्होंने बताया कि पिछले बैठक के दौरान निर्देश देने के बावजूद भी राजस्व कर्मचारियों द्वारा सुधार नहीं किया गया है।
आधार सीडिंग का लक्ष्य 50 प्रतिशत
आधार सीडिंग का लक्ष्य 50 प्रतिशत दिया गया है, परंतु समीक्षा के दौरान पाया गया की 10 प्रतिशत ही आधार आधार सीडिंग का कार्य पूरा हुआ है। वहीं दाखिल खारिज का लक्ष्य भी पूरा नहीं किया गया है। राजस्व कर्मचारियों को चेतावनी दिया कि एक सप्ताह के अंदर कार्य में प्रगति लाएं।
बैठक में सभी राजस्व कर्मचारी एवं आरटीपीएस कर्मी उपस्थित
वहीं, जिस पंचायत में पंचायत सरकार भवन नहीं है, उस पंचायत के राजस्व कर्मचारी और अमीन भूमि को चिह्रित करते हुए रिपोर्ट दें। अन्यथा बाध्य होकर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।