Bihar Land Mutation: आज से राजस्व महा अभियान का तीसरा फेज शुरू, इस दौरान किया जाएगाच यह खास काम
मुजफ्फरपुर में राजस्व महा अभियान का तीसरा चरण आज से शुरू हो रहा है। इस चरण में किसानों द्वारा शिविरों में दिए गए आवेदनों को ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा। अब तक 1 लाख 17 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं जबकि जिले में लगभग 19 लाख जमाबंदी पंजी का वितरण किया जा चुका है। तकनीकी समस्या के कारण पोर्टल पर आंकड़ा अपडेट नहीं है जिसे जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Revenue Maha Abhiyan : राजस्व महा अभियान का तीसरा फेज रविवार से शुरू हो गया। इस अवधि में रैयतों के ओर से शिविर में दिए गए आवेदनों को आनलाइन अपलोड किया जाएगा।
अपर समाहर्ता राजस्व कुमार प्रशांत ने बताया कि इस महा अभियान का दो फेज पूरा हो चुका है। प्रथम फेज में जमाबंदी पंजी का ब्लूप्रिंट निकालकर इसे डाउनलोड किया गया था । दूसरे फेज में इसका वितरण किया गया और तीसरे में आवेदनों को आनलाइन अपलोड किया जाएगा।
फिर चौथे फेज में इसका निष्पादन कर अपडेट कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी अंचलों में शिविर लगाकर कार्य किया जाएगा। इसमें तकनीकी टीम भी शामिल है, जो आवेदनों को अपलोड करने का कार्य करेगी। अब तक एक लाख 17 हजार आवेदन रैयतों की ओर से दिए गए हैं।
जबकि जिले के सभी अंचलों में करीब 19 लाख जमाबंदी पंजी का वितरण किया जा चुका है। शेष एक लाख का भी वितरण करने का कार्य चल रहा है। इसमें कुछ समस्या आ रही है कि कई ऐसे जमाबंदीधारी हैं जिनकी मृत्यु हो गई है अथवा वे वर्षों से बाहर रहते हैं ।
ऐसी परिस्थिति में उनके बारे में सही-सही पता नहीं चल रहा है । अगर उनके बारे में जानकारी प्राप्त नहीं होती है तो विभाग अपने स्तर से इन पंजियों का सत्यापन करेगा। इसके बाद इसे अपलोड कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सर्वर में तकनीकी समस्या के कारण पोर्टल पर 11 लाख जमाबंदी पंजी का वितरण होने का रिकार्ड दिख रहा है, लेकिन असल में करीब 19 लाख पंजी का वितरण किया गया है। शीघ्र ही यह तकनीकी समस्या दूर हो जाएगी।
इसके बाद अपडेट आंकड़ा प्रदर्शित होने लगेगा। रैयतों की ओर से जो आवेदन दिए गए हैं, उनमें कुछ बंटवारा, पंजी में नाम सुधार समेत अन्य हैं। नियमानुसार इसका निष्पादन किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।