Muzaffarpur News: विद्यार्थियों को धमकाने और नामांकन में अधिक पैसा लेने वाले हेडमास्टर सस्पेंड
मुजफ्फरपुर में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कफेन के हेडमास्टर कौशल किशोर प्रसाद को नामांकन में निर्धारित शुल्क से अधिक पैसे लेने और छात्रों व अभिभावकों को धमकाने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने यह कार्रवाई जांच रिपोर्ट के आधार पर की, जिसमें अवैध वसूली और दुर्व्यवहार के आरोप सही पाए गए।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। नामांकन में अधिक पैसा लेना और विद्यार्थी को धमकाना हेडमास्टर साहब को महंगा पड़ा। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना इंद्र कुमार कर्ण ने हेडमास्टर कौशल किशोर प्रसाद को निलंबित कर दिया। मामला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कफेन का है।
कार्यक्रम पदाधिकारी सह प्रखंड शिक्षा अधिकारी बोचहां की जांच रिपोर्ट के आधार निलंबन की कार्रवाई की गई है। इस अवधि में प्रखंड शिक्षा अधिकारी मोतीपुर को मुख्यालय बनाया गया है। इनके खिलाफ आरोप पत्र अलग से जारी किया जाएगा।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बोचहां को शिकायत मिलने के बाद लेखा सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर राजीव रंजन को जांच का आदेश दिया गया। 13 जून को स्कूल के प्रधानाध्यापक को बुलाया गया। पूर्व सूचना के बाद भी वह उपस्थित नहीं हुए।
जांच में मौजूद छात्र-छात्राओं व अभिभावकों द्वारा प्रसारित वीडियो को सत्य बताते हुए प्रधानाध्यापक द्वारा नामांकन में निर्धारित राशि से अधिक की वसूलने का आरोप लगाया। विद्यार्थी व अभिभावकों के साथ दुर्व्यवहार करने, नामांकन रद करने व पुलिस को बुलाने की धमकी दी गई।
विद्यार्थियों ने जांच पदाधिकारी से कहा कि पैसा नहीं देने पर नामांकन रद कर पुलिस के हवाले करने की धमकी दी गई है।
जांच रिपोर्ट में कहा कि मामले की गंभीरता व उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कफेन, बोचहां में कक्षा 11वीं में नामांकन के समय निर्धारित राशि से अधिक अवैध वसूली, विद्यार्थियों व अभिभावकों के साथ दुर्व्यवहार एवं भयादोहन का आरोप सहीं पाया गया है।
बीईओ ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की। इसके बाद डीपीओ स्थापना ने हेडमास्टर को निलंबित किया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।