Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Government Job Update: अनुकंपा पर बहाल होने वालों को अभी और करना होगा इंतजार, बहाली में फिर फंसा पेच

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 03:08 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर में 45% से कम अंक वाले आश्रितों की अनुकंपा नियुक्ति पर रोक लगा दी गई है। जिला शिक्षा अधिकारी ने यह निर्णय लिया है जिसके बाद माध्यमिक शिक्षा उपनिदेशक ने सामान्य प्रशासन विभाग से मार्गदर्शन मांगा है। लिपिक और परिचारी पदों के लिए 45% अंक अनिवार्य हैं और अब विभाग के मार्गदर्शन के बाद ही इन अभ्यर्थियों की नियुक्ति पर निर्णय होगा।

    Hero Image
    इस खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Bihar Government Job Update: अनुकंपा बहाली में अब एक बार फिर पेच फंस गया है। 45 प्रतिशत से कम अंक वाले आश्रितों की नियुक्ति फंस गई है। जिला शिक्षा अधिकारियों ने वैसे आवेदक की नियुक्ति को तत्काल रोक दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माध्यमिक शिक्षा उपनिदेशक अब्दुस सलाम अंसारी को इसकी जानकारी मिली। इसके बाद सामान्य प्रशासन विभाग से इस संबंध में मार्गदर्शन मांगा गया है। माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में लिपिक और परिचारी के पद पर अनुकंपा बहाली की प्रक्रिया चल रही है।

    नियमावली के अनुसार लिपिक पद के लिए इंटर और परिचारी पद के लिए मैट्रिक में कम से कम 45 प्रतिशत अंक अनिवार्य है। कई जिले में 45 प्रतिशत से कम अंक वाले आवेदन की बहाली रोकी गई है।

    माध्यमिक शिक्षा उपनिदेशक अब्दुस सलाम अंसारी ने इस मामले सामान्य प्रशासन विभाग के संयुक्त सचिव को पत्र लिखकर मार्गदर्शन मांगा है। सामान्य प्रशासन विभाग के संयुक्त सचिव को भेज पत्र में कहा गया कि इंटर और मैट्रिक में 45 प्रतिशत अंक से कम होने पर अनुकंपा पर नियुक्ति किया जाए या नहीं।

    इस संबंध में स्पष्ट मार्गदर्शन दें। अब विभाग के मार्गदर्शन के बाद ही ऐसे अभ्यर्थियों की नियुक्ति पर निर्णय लिया जाएगा। शिक्षक मोहन प्रसाद साह की मृत्यु हो चुकी है, उनके आश्रित भी नौवीं कक्षा पास हैं। उमवि. रामपुर बखरी के शिक्षक रामचंद्र राम की मृत्यु हुई। इनके आश्रित भी नौवीं पास हैं। अब विभागीय मार्गदर्शन के बाद ही बहाली की प्रक्रिया होगी।