Bihar free electricity : जिले के आठ लाख लोगों को 125 यूनिट फ्री बिजली का मिलेगा फायदा, इसका यह होगा स्वरूप
Bihar free electricity यह व्यवस्था एक अगस्त 2025 से लागू होगी मगर लाभ वर्तमान माह से ही मिलेगा। बिजली उपभोक्ता इसको इस तरह से समझें कि जुलाई के बिल से ही 125 यूनिट तक की खपत वाले राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली बिल के रूप में कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। इतना ही नहीं सरकार सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने की योजना तैयार कर रही है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Bihar free electricity : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणा के बाद मुजफ्फरपुर जिले के लाखों बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी। जिले में आठ लाख घरेलू उपभोक्ताओं के साथ कुटीर ज्योति योजना के निर्धन परिवार को फायदा मिलेगा। 125 यूनिट तक बिजली बिल नहीं लगने से इन उपभोक्ताओं को सीधे फायदा होगा।
यह व्यवस्था एक अगस्त, 2025 से लागू होगा, मगर लाभ जुलाई से ही मिलेगा। बिजली उपभोक्ता इसको ऐसे समझें कि जुलाई के बिल से ही 125 यूनिट तक की खपत वाले राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। इसके साथ ही सरकार की सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने की भी योजना बनी है। पूरा खर्च राज्य सरकार करने की बात सामने आई है।
इससे घरेलू उपभोक्ताओं को अगले तीन वर्षों में एक अनुमान के अनुसार 10 हजार मेगावाट तक सौर ऊर्जा उपलब्ध हो जाएगी। अगले तीन वर्षों में इन सभी घरेलू उपभोक्ताओं से सहमति लेकर उनके घर की छतों पर अथवा नजदीकी सार्वजनिक स्थल पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगा दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री की 125 यूनिट बिजली की खपत पर बिल नहीं लगने की घोषणा का एनडीए के नेताओं ने स्वागत किया है। जदयू महानगर अध्यक्ष अनुपम कुमार ने बयान जारी कर कहा कि सीएम को कोटि कोटि धन्यवाद। पहले बिहार को लालटेन के अंधेरे युग से बाहर निकाला था। हर घर बिजली पहुंचाई।
अब बिना पैसे के 125 यूनिट बिजली देने से बिहार के सभी गरीबों का घर रोशन हो जाएगा। बीस सूत्री उपाध्यक्ष एवं भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि एनडीए की सरकार ने गरीबों को पहले राशन और अब बिजली फ्री कर दिया है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि भी चार सौ से 11 सौ हो गई। सही मायने में यह गरीबों की सरकार है।
मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद विभाग में अभी लेटर नहीं आया है। लेटर आने के बाद सारी चीजों की जानकारी उपभोक्ताओं को दे दी जाएगी।
पंकज राजेश, विद्युत अधीक्षण अभियंता
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।