Bihar flood: बागमती का बढ़ा जलस्तर, बकुची में पीपा पुल का एप्रोच जलमग्न होने से आवागमन में परेशानी
औराई में बागमती नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है जिससे आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। कटौझा में जलस्तर खतरे के निशान से 30 सेंटीमीटर ऊपर है और लगातार बढ़ रहा है। दक्षिणी बांध के पास जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है जिससे कई गांवों में नाव से आवागमन करना पड़ रहा है।

संवाद सहयोगी, कटरा (मुजफ्फरपुर)। बागमती नदी के जलस्तर में शनिवार को बढ़ोतरी के बाद बकुची घाट स्थित पीपा पुल का एप्रोच पथ जलमग्न हो गया, इससे आवागमन में कठिनाई उत्पन्न हो गई है।
चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है, जबकि पैदल और बाइक सवार यात्री किसी तरह पुल पार कर रहे हैं। इस बीच पीपा पुल के संचालक मरम्मत कार्य में जुट गए हैं।
जलस्तर में वृद्धि के कारण पीपा पुल के एप्रोच पथ पर लगभग दो फीट पानी चढ़ गया है। सुरक्षा के मद्देनजर चार पहिया वाहनों की आवाजाही पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है।
पैदल यात्री और बाइक सवार कठिनाइयों का सामना करते हुए पुल पार कर रहे हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि नेपाल के तराई क्षेत्र से पानी छोड़े जाने के कारण जलस्तर में वृद्धि हो रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।