Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Enumeration 2025: आप केवल गणना प्रपत्र भरकर दें, हम करा लेंगे सत्यापन, चुनाव अधिकारी ने दिलाया भरोसा

    Updated: Mon, 07 Jul 2025 11:35 AM (IST)

    Bihar Enumeration 2025 मुजफ्फरपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कहा है कि मतदाता सूची से किसी भी योग्य मतदाता का नाम नहीं काटा जाएगा। कहा कि प्रमाणपत्र न होने पर भी चिंता न करें केवल गणना प्रपत्र भरें। ईआरओ और एईआरओ स्वयं सत्यापन करेंगे। आवासीय प्रमाण पत्र की अनिवार्यता नहीं है जमीन के कागजात भी मान्य होंगे। मदद के लिए टोल फ्री नंबर 1950 उपलब्ध है।

    Hero Image
    यह तस्वीर जागरण आर्काइव से लगाई गई है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Bihar Enumeration 2025 : विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत मतदाता सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। इसमें मतदाताओं में ऊहापोह की स्थिति है। कई ऐसे भी मतदाता हैं जो प्रमाणपत्र नहीं होने के कारण मतदाता सूची से नाम कटने की बात को लेकर चिंतित हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सुब्रत कुमार सेन ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि किसी भी योग्य मतदाताओं का नाम सूची से नहीं कटेगा। उन्हें बिल्कुल भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि आप सिर्फ गणना प्रपत्र भरकर दें, हम सत्यापन का कार्य स्वयं कर लेंगे।

    निर्वाचन आयोग ने 11 प्रकार के प्रमाण पत्र का विकल्प दिया है। इसलिए घबराने की आवश्यकता नहीं है। आप अगर गणना प्रपत्र भरकर आनलाइन अपलोड कर देते हैं या फिर संबंधित बीएलओ को दे देते हैं तो 26 जुलाई के बाद जब दावा-आपत्ति का कार्य शुरू होगा तो स्वयं ईआरओ और एईआरओ सत्यापन की प्रक्रिया पूरी करेंगे। वे उन मतदाताओं से स्वयं संपर्क करेंगे और उनके प्रमाण पत्र प्राप्त करेंगे।

    अगर दिए गए विकल्प में से कोई भी प्रमाण पत्र नहीं होगा तो विकास रजिस्टर से देखकर इसका सत्यापन किया जाएगा। अगर वे निर्वाचन आयोग की अर्हता को पूरा करेंगे तो कोई दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि कई जगहों पर आवासीय बनवाने के लिए अफरातफरी की बात सामने आई है। इसकी कोई आवश्यकता नहीं है। अगर उनके पास जमीन का केवाला, एलपीसी अथवा लगान रसीद भी होगा तो सत्यापन कर लिया जाएगा। इसके अलावा शैक्षणिक प्रमाण पत्र भी मान्य होंगे।

    डीएम ने कहा कि शत प्रतिशत मतदाताओं का सत्यापन करने के लिए बीएलओ और पर्यवेक्षक के अलावा छह हजार वोलंटियर्स की भी तैनाती की गई है। ताकि वे भी मतदाताओं को गणना प्रपत्र का वितरण और कलेक्शन और इसे भरने में उन्हें मदद कर सकें। जो मतदाता बाहर हैं वे आनलाइन फार्म भरकर अपलोड कर दें। इसकी भी सुविधा दी गई है। अगर फार्म भरने में दिक्कत हो या किसी प्रकार की जानकारी चाहिए तो तुरंत टाल फ्री नंबर 1950 पर काल करें। सभी आवश्यक मदद की जाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner