Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महागठबंधन में सीटों के बंटवारे की बात कहां तक पहुंची...वीआइपी प्रमुख मुकेश सहनी ने सबकुछ समझाया

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 01:26 PM (IST)

    विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) के संस्थापक मुकेश सहनी ने कहा कि महागठबंधन में सीटों को लेकर कोई विवाद नहीं है। वीआइपी बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। महागठबंधन का लक्ष्य गरीब पिछड़े लोगों को न्याय दिलाना है। सहनी ने साहेबगंज सीट पर अपनी दावेदारी पेश करते हुए कहा कि उनकी पार्टी यहां से चुनाव लड़ेगी और गद्दारों को सबक सिखाएगी।

    Hero Image
    यह तस्वीर जागरण आर्काइव से ली गई है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के दिन करीब आते जा रहे हैं, लेकिन राज्य के दोनों प्रमुख गठबंधनों की तस्वीरें अभी तक पूरी तरह साफ नहीं हैं। यहां हमलोग महागठबंधन की बात करेंगे।

    सीटों की तस्वीरें साफ नहीं

    वोटर अधिकार यात्रा और इसके बाद महागठबंधन के नेताओं की बैठकों को देखते हुए यह संभावना प्रकट की जा रही थी कि 15 सितंबर तक बिहार में महागठबंधन में शामिल दलों को मिलने वाली सीटों की तस्वीरें साफ हो जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंटवारे का फार्मूला तय नहीं होने की चर्चा

    इस गठबंधन में शामिल दल में कौन किस सीट से चुनाव लड़ेगा यह साफ हो जाएगा, किंतु अभी तक स्थिति साफ नहीं हो सकी है। राजनीतक गलियारों में यह चर्चा हो रही है कि सीटों के बंटवारे का फार्मूला ही तय नहीं हो पा रहा है।

    सीटों को लेकर विवाद नहीं

    इस स्थिति के बीच विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) के संस्थापक और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने दावा किया है कि महागठबंधन में सीटों को लेकर विवाद नहीं है। उन्होंने कहा कि वीआइपी बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

    महागठबंधन की सरकार बनने का दावा

    मंगलवार को यहां पहुंचे मुकेश सहनी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि महागठबंधन इस बार सरकार बनाएगा और आने वाले दिनों में गरीब, पिछड़े के साथ हो रहे अत्याचार और अन्याय को समाप्त कर उन्हें न्याय देने का काम किया जाएगा।

    लक्ष्य सरकार बनाना

    कहा कि सभी दलों की इच्छा होती है कि ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़े, लेकिन 243 सीटों में ही हिस्सेदारी होनी है। यह सबको पता है। महागठबंधन में शामिल दलों के लिए सीट मायने नहीं, सभी का लक्ष्य सरकार बनाना है।

    साहेबगंज सीट पर दावेदारी

    हमलोग 365 दिन काम करने वाले लोग हैं और जनता के सुख-दुख में शामिल होते रहे हैं। साहेबगंज सीट पर दावेदारी करते हुए कहा कि हमारी पार्टी यहां 2020 में चुनाव लड़ी और विजयी हुई थी। इस बार भी हमारी पार्टी यहां से चुनाव लड़ेगी, जो जीतकर पार्टी के साथ गद्दारी किए हैं उसे सबक सिखाया जाएगा।

    बोचहां को लेकर मौन

    इस तरह से देखा जाए तो उन्होंने इशारों ही इशारों में साहेबगंज की सीट पर अपना दावा पेश कर दिया है। उसी तरह से पिछले चुनाव के समय यानी 2020 में हुए चुनाव में उनकी पार्टी ने बोचहां में भी जीत हासिल की थी। ऐसे में क्या वे उस पर भी अपनी दावेदारी पेश करेंगे, यह देखने वाली बात होगी। अभी यहां हुए उपचुनाव में राजद ने जीत हासिल की है।